मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka: कोई 16 वोट से हारा तो किसी ने एक लाख से चुनाव जीता,सबसे बड़ी-छोटी जीत

Karnataka: कोई 16 वोट से हारा तो किसी ने एक लाख से चुनाव जीता,सबसे बड़ी-छोटी जीत

Karnataka Congress प्रमुख डीके शिवकुमार ने इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत का परचम लहराया है.

मोहम्मद साकिब मज़ीद
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Karnataka Election:INC चीफ ने 8वीं बार लहराया परचम,चुनाव की सबसे बड़ी-छोटी जीत</p></div>
i

Karnataka Election:INC चीफ ने 8वीं बार लहराया परचम,चुनाव की सबसे बड़ी-छोटी जीत

(फोटो- साकिब मज़ीद/क्विंट हिंदी)

advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने शानदार जीत दर्ज की है. पार्टी विधानसभा चुनाव में 224 सीटों में से 135 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को केवल 66 सीटों से संतोष करना पड़ा है. वहीं तीसरे नंबर पर जनता दल (सेक्यूलर) रही, जिसके हिस्से में 19 सीटें आई हैं. चलिए आपको बताते हैं कर्नाटक चुनाव की पांच सबसे बड़ी और पांच सबसे छोटी जीत के बारे में... मतलब ये कि पांच-पांच ऐसे चेहरे जिन्होंने सबसे ज्यादा और सबसे कम मार्जिन से जीत हासिल की है.

डीके शिवकुमार की सबसे बड़ी जीत

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने इस चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत का परचम लहराया है. उन्होंने कनकपुरा विधानसभा सीट से जेडी(एस) के बी नागराजू को 122392 वोटों के अंतर से चुनाव हराया है. शिवकुमार को कुल 143023 यानी 75.3 प्रतिशत वोट मिले हैं. बता दें कि डीके शिवकुमार 1989 से अपनी जीत की लय को इस बार भी बरकरार रखा और आठवीं बार विधानसभा चुनाव में विजयी हुए. बता दें कि जेडी(एस) के बी नागराजू को सिर्फ 20631 वोट मिले हैं.

कर्नाटक चुनाव में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार

(फोटो- साकिब मज़ीद/क्विंट हिंदी)

सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के चिक्कोडी-सगाल्दा विधानसभा सीट से उम्मीदवार गणेश प्रकाश हुक्केरी हैं. उन्होंने 78509 वोटों के मार्जिन के साथ बीजेपी के कट्टी रमेश विश्वनाथ को हराया है. गणेश का कुल वोट 128349 यानी 69.82 प्रतिशत है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को सिर्फ 49840 वोट ही मिल सके हैं.

सबसे ज्यादा वोट मार्जिन से जीतने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं अठानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सांगप्पा, जिनको कुल 131404 यानी 68.34 प्रतिशत वोट मिले हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी महेश इरानागौड़ा को 76122 मार्जिन के वोटों से मात दी है.

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अराभावी सीट से बीजेपी प्रत्याशी बालचंद्र लक्ष्मणराव, जिन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी भीमप्पा गुंडप्पा को 71540 वोटों से मात दी है. इसके अलावा पांचवे नंबर पर येलहांका सीट से बीजेपी प्रत्याशी एसआर विश्वनाथ हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी केशव राजन्ना बी को 64110 वोटों की मार्जिन से हराया है.

16 वोटों के मामूली अंतर से बीजेपी प्रत्याशी की जीत

कर्नाटक की जयानगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सी के राममूर्ति ने शनिवार को अपनी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी सौम्या रेड्डी को 16 वोटों के मामूली अंतर से हराया. सौम्या रेड्डी के खाते में 57781 वोट गए और बीजेपी प्रत्याशी ने 57797 वोटों के साथ जीत दर्ज की. इस नतीजे पर खूब बवाल भी कटा.

कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने गांधी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सप्तगिरी गौड़ा को 105 वोटों के अंतर से पछाड़ते हुए जीत का परचम लहराया है. दिनेश को 40.81 प्रतिशत वोट मिला है.

कर्नाटक चुनाव में सबसे कम मार्जिन से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवार

(फोटो- साकिब मज़ीद/क्विंट हिंदी)

शृंगेरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टी.डी.राजेगौड़ा ने 201 वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी के डी.एन.जीवराज को मात दी. राजेगौड़ा को कुल 59171 यानी 41.79 प्रतिशत वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मालुर विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता केवाई नंजेगौड़ा ने बीजेपी नेता केएस मंजूनाथगौड़ा को 284 वोटों के अंतर से हराया है. कांग्रेस नेता का कुल वोट 50955 यानी 29.4 प्रतिशत वोट मिला और मंजूनाथगौड़ा को 50707 वोट मिले.

कुमता विधानसभा सीट से बीजेपी लीडर दिनकर केशव सेट्टी ने 59965 वोट हासिल करते हुए जेडी(एस) के सूरज नायिक सोनी को 676 वोटों के अंतर से मात दी.

कांग्रेस के खाते में 42.9 प्रतिशत वोट

(फोटो-ECI)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 42.9 प्रतिशत वोट हासिल किया है, वहीं बीजेपी के खाते में 36 प्रतिशत वोट गए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर एसडी कुमारस्वामी की पार्टी जेडी(एस) है, जिसका वोट प्रतिशत 13.3% है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT