मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka में भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को फायदा, BJP को ज्यादा नुकसान नहीं

Karnataka में भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को फायदा, BJP को ज्यादा नुकसान नहीं

Bharat Jodo Yatra ने कर्नाटक में 21 दिन गुजारे और 511 किमी की दूरी तय की.

हिमांशी दहिया & आदित्य मेनन
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Karnataka में भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को फायदा, BJP को ज्यादा नुकसान नहीं</p></div>
i

Karnataka में भारत जोड़ो यात्रा का कांग्रेस को फायदा, BJP को ज्यादा नुकसान नहीं

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) ने 224 सीटों में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसके बाद इसके श्रेय को लेकर पूर्व सीएम सिद्दारमैया (Siddaramaiah), कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की काफी चर्चा है.

150 दिन और 4,000 किमी से अधिक चली भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक में 21 दिन गुजारे और 511 किमी की दूरी तय की.

इन जिलों से गुजरी भारत जोड़ो यात्रा:

  • बेल्लारी

  • चमाराजानगर

  • चित्रदुर्ग

  • मांड्या

  • मैसूर

  • रायचुर

  • तुमकुर

भारत जोड़ो यात्रा 7 जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी थी. इन 20 विधानसभा क्षेत्रों की सूची कांग्रेस नेता जयराम रमेश और अशोक गहलोत ने दी थी.

इन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से नौ पर बीजेपी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, जबकि छह पर जनता दल (सेक्युलर) ने जीत हासिल की थी. हाल के चुनावों में, कांग्रेस ने पूर्व में बीजेपी के पास मौजूद नौ सीटों में से पांच और जेडीएस के पास छह में से पांच सीटों पर जीत हासिल की और पिछले चुनावों में जीती गई पांच सीटों को बरकरार रखा.

कुल मिलाकर, कांग्रेस ने 20 में से 15 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की, जिन्हें भारत जोड़ो यात्रा ने कवर किया था. इसमें मांड्या जिले का मेलुकोटे विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है जहां इसने सर्वोदय कर्नाटक पक्ष (SKP) के दर्शन पुत्तनैया का समर्थन किया था.

सीट और वोटों में हुई बढ़ोतरी

भारत जोड़ो यात्रा के रास्ते में आने वाली 20 सीटों में, कांग्रेस की संख्या 5 से बढ़कर 15 हो गई. बीजेपी नौ से दो और जेडीएस छह से तीन पर आ गई.

कर्नाटक की 20 विधानसभी सीटों का हाल जहां से भारत जोड़ो यात्रा गुजरी 

(फोटो- द क्विंट)

20 सीटों में से 18 सीटों पर कांग्रेस के वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई सिवाय मैसूर की चामुंडेश्वरी सीट और चित्रदुर्ग में. चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु जैसे कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में वोट शेयर में 32.01% की बढ़ोतरी हुई. मांड्या, मैसूरु, तुमकारु और चित्रदुर्ग जैसे जिलों में कांग्रेस को भारी बढ़त मिली है. इसलिए कर्नाटक में जीत का श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भी जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस को किसका वोट मिला, बीजेपी या जेडीएस? 

इन 20 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस वो काफी कुछ मिला लेकिन बीजेपी का इन सीटों पर बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. इन सीटों पर बीजेपी के वोट शेयर में महज 0.2 फीसदी अंक की कमी आई है. कर्नाटक में बीजेपी के कुल वोट शेयर में 0.4 फीसदी अंक की कमी आई है.

दरअसल कांग्रेस ने जेडीएस के वोट शेयर में सेंधमारी की है.

कांग्रेस का वोट शेयर उन सीटों पर ज्यादा बढ़ा है जो सीटें पहले जेडीएस के पास थी. इनमें मोलाकलमुरु, मेलुकोटे, नागमंगला और श्रीरंगपटना जैसी सीटें शामिल हैं.

कांग्रेस को फायदा कैसे पहुंचा?

भारत जोड़ो यात्रा ने कर्नाटक को सबसे ज्यादा समय दिया. इससे हुआ ये कि पार्टी कैडर को संगठित करने आसान हो गया. राहुल गांधी वोटोरों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ काफी अच्छे से संपर्क बना पाए.

मैसूरु में जब भारी बारिश के बीच एक रैली को राहुल गांधी ने संबोधित किया था वो वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया था.

कर्नाटक की जीत के तुरंत बाद, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, और राज्यसभा सांसद और महासचिव (संचार के प्रभारी) जयराम रमेश सहित कई कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यात्रा ने कांग्रेस को जमीन पर समर्थन जुटाने में मदद की.

बहरहाल, तथ्य यह है कि हो सकता है कि कांग्रेस ने जेडीएस को बहुत नुकसान पहुंचाया और बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाई लेकिन इससे कांग्रेस को सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि जिन राज्यों में कांग्रेस की सीधी लड़ाई बीजेपी से है वहां कांग्रेस को नुकसान ही हो सकता है.

कर्नाटक में राहुल गांधी ने 7 जिलों में भारत जोड़ो यात्रा की 

राहुल गांधी ने जिल जिलों की यात्रा की, उनमें चामराजनगर, मैसूर, मांड्या, तुमकुरु, चित्रदुर्गा, बेल्लारी और रायचुर है. इन 7 जिलों में 55 विधानसभा सीटें आती हैं. इन जिलों में अबकी बार कितनी सीट का फायदा नुकसान हुआ? 2028 में क्या आंकड़ा था?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

(फोटो- क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT