advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections 2023) की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही फेज में वोटिंग होगी. 10 मई 2023 को वोटिंग होगी. जिसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे.
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर बहुमत के लिए 112 का आंकड़ा पार करना होगा.
चुनाव आयोग ने बताया कि पहली बार, कर्नाटक में 12.15 लाख 80 वर्ष से अधिक और 5.55 लाख बेंचमार्क पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए घरेलू मतदान की सुविधा होगी.
कर्नाटक में चुनाव में 9.17 लाख से अधिक मतदाता पहली बार हिस्सा लेंगे. साथ ही अग्रिम आवेदन सुविधा के तहत, 17 साल से अधिक उम्र के युवाओं से 1.25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से करीब 41,000 आवेदन 1 अप्रैल, 2023 तक 18 साल के हो चुके युवाओं से प्राप्त हुए हैं.
कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 224 विधानसभा क्षेत्रों में 58,282 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. प्रति पोलिंग स्टेशन पर औसत मतदाता 883 होंगे. 50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा होगी. बेहतर मतदाता अनुभव के लिए, 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों द्वारा किया जाएगा.
कर्नाटक में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं
कर्नाटक में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं
80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे
100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता
224 विधानसभा क्षेत्रों में 58,282 मतदान केंद्र
50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा था कि कर्नाटक बीजेपी अप्रैल के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करेगी. पुराने मैसुरु क्षेत्र में JD (S) पार्टी के साथ कोई तालमेल नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ तौर पर कह दिया था कि किसी पार्टी से गठबंधन नहीं है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवाराज बम्मोई ने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के शिवकुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवकुमार, बीजेपी के सभी मौजूदा विधायकों को फोन कर रहे हैं और टिकट की पेशकश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, वह दो-तीन दिनों से हमारे विधायकों को फोन कर रहे हैं. यह कांग्रेस पार्टी की हताशा को दर्शाता है. वे हमारे विधायकों से संपर्क कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. यह कांग्रेस पार्टी के दिवालियापन को भी दर्शाता है.
कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा कि 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 30 मार्च के बाद घोषित की जाएगी. पार्टी पहले ही बीजेपी से आगे 124 उम्मीदवारों के टिकटों की घोषणा कर चुकी है. उन्होंने कहा कि कोई असहमति नहीं है. हम पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर चलेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined