advertisement
12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले कर्नाटक के पहले ओपनियन पोल में राज्य में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिखाया गया है. न्यूज चैनल ‘आजतक’ और ‘कार्वी इनसाइट्स’ के इस सर्वे में राज्य को 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 90-101 सीट और बीजेपी को 78-86 सीट मिलते दिखाया गया है. सर्वे में जेडीएस को 33-43 सीट मिलने का अनुमान बताया गया है.
'आजतक' के इस सर्वे में राहुल गांधी के कर्नाटक दौरे पर मंदिरों के दर्शन पर भी सवाल पूछा गया था. सवाल था कि क्या राहुल के 'मंदिर दर्शन' से बीजेपी के हिंदुत्व को चुनौती मिलेगी. इस सवाल पर 42 फीसदी लोगों ने राहुल के मंदिर जाने को कांग्रेस के लिए फायदेमंद बताया वहीं 35 लोगों ने कहा कि इससे कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा. लिंगायत मुद्दे के सवाल पर 52 फीसदी लोगों ने माना कि ये राज्य में अहम मुद्दा रहेगा.
सर्वे में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के उम्मीदवारों में वर्तमान सीएम सिद्धारमैया ने बाजी मारी है. 33 फीसदी लोगों का मानना है कि वो ही अगले सीएम होंगे, वहीं 26 फीसदी का मानना है कि येदियुरप्पा अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से हैं और बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined