advertisement
कर्नाटक विधानसभा के लिए वोटिंग से ठीक 5 दिन पहले सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी, पीएम मोदी, अमित शाह और बीएस येदियुरप्पा को लीगल नोटिस भेजा है. क्रिमिनल और सिविल मानहानि के इस नोटिस में कांग्रेस और सिद्धारमैया पर लगाए गए आरोपों के लिए माफी मांगने की बात है. सिद्धारमैया ने पीएम मोदी समेत बीजेपी के नेताओं पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार और अपमानित करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सिद्धारमैया सरकार को 'सीधा रुपैया सरकार' और ‘10 परसेंट सीएम’ करार दिया था.
सोमवार को ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की भाषा से लेकर सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा. मनमोहन सिंह ने कहा कि देश इस वक्त जिस मुश्किल का सामना कर रहा है उससे बचा जा सकता था. सिंह के मुताबिक, मोदी सरकार की ‘‘ दो बड़ी भूल '' नोटबंदी और जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करना है जिनसे बचा सकता था. पीएम मोदी की भाषा को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए उन्होंने कहा कि जब भी हम मौजूदा मोदी सरकार की गलतियों की तरफ ध्यान दिलातें हैं वो उसे सुधारने के बजाए हमारे दोष ढूंढने में लग जाते हैं.
मोदी सरकार पर मनमोहन सिंह के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए बीजेपी ने कहा कि देश अच्छी स्थिति में है, जीडीपी तेज गति से आगे बढ़ रही है, विदेशी मुद्रा भंडार रिकार्ड स्तर पर है और कांग्रेस को ये सब नहीं दिख रहा है तब ये उसकी बदकिस्मती है. बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब कर्नाटक में राहुल गांधी और सिद्धारमैया फेल हो गए हैं तब कांग्रेस ने मनमोहन सिंह को उतारा है. शाहनवाज ने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस 5 चुनाव हारी है और अब राहुल हार का ‘सिक्सर' लगायेंगे.
ये भी पढ़ें: BJP ने उतारे सबसे ज्यादा क्रिमिनल केस वाले कैंडिडेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 May 2018,05:16 PM IST