advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनार्टक उपचुनावों में बीजेपी को मिली भारी बढ़त का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कर्नाटक में उसने जिसे मुख्यमंत्री बनाया, उन्हें वह सुबह-शाम बहुमत की बंदूक दिखाती थी, आज जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी झारखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को बरही में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में छह सीटों पर जीत और छह सीटों पर बीजेपी की बढ़त का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘कर्नाटक में कांग्रेस ने जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया था, उन्हें सुबह शाम बंदूक दिखाई जाती थी.. बहुमत की बंदूक.. और दिल्ली के लिए एक करोड़ ...दिल्ली के लिए एक करोड़...दिल्ली के लिए दो करोड़ ... की बात होती थी...और वह बेचारे मुख्यमंत्री जनता जनार्दन के बीच जाकर रोते थे ...आंसू बहाते थे.’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस और जेडीएस पर्दे के पीछे सांठगांठ करके रातों-रात कुर्सी पर बैठ गए. जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार बनाई और फिर एक साल तक सरकार में बने रहने की जतन में लगी रही... जनता की भलाई उनके एजेंडे में थी ही नहीं.’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री की स्थिति ऐसी बना दी थी, जैसा कि अपहरण करने वाला भी नहीं करता. कांग्रेस के उन कारनामों का जवाब आज जनता जनार्दन ने कमल का बटन दबा कर दे दिया है.
प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा, ‘‘अब कर्नाटक में जोड़-तोड़ वाली सरकार नहीं है. मैं कर्नाटक की जनता को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज उसने अपनी मुहर लगाकर फिर मजबूत सरकार को नई ताकत दे दी है.’’
महाराष्ट्र में हाल में अपने गठबंधन सहयोगी शिवसेना से धोखा खाने वाली बीजेपी के दर्द को बयान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक परिणाम याद रखना बहुत जरूरी है क्योंकि उठापटक की राजनीति करने वाले नेताओं के लिए यह कड़ा संदेश है.
राज्य में तीसरे चरण में रांची समेत 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा. झारखंड में पांच चरणों में कुल 81 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसमें पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान 30 नवंबर को हुआ दूसरे चरण में सात दिसंबर को राज्य की बीस विधानसभा सीटों पर 64.84 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया था.
राज्य में तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को और पांचवें और अंतिम चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचों चरण की मतगणना एक साथ 23 दिसंबर को की जाएगी.
(इनपुट-आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Dec 2019,07:26 PM IST