advertisement
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के अंदर कश्मीर फाइल्स का जिक्र किया. उन्होंने फिल्म के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि आजकल बीजेपी के नेता पिक्चरों के पोस्टर लगाने का काम कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी ने नेता नारे लगाने लगते हैं कि कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो. पीछे से दो लोग कह रहे थे कि दारू की दुकानें बंद करो. अब इनको आज नहीं पता कि नारे किस चीज के लगाने हैं. ऊपर से आया तो था, लेकिन भ्रम में थे. एक पिक्चर आई थी. बंटी और बबली. उस पिक्चर में एक सीन था. कुछ लोग एक नेता के घर पर जाते हैं. हमारी मांगे पूरी करो हमारी मांगे पूरी करो. नेता बाहर आता है और पूछता है कि क्या मांगे हैं तो उसे पता ही नहीं होता. वैसी ही हालत इनकी है.
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 8 साल केंद्र सरकार चलाने के बाद अगर किसी देश के प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े. तो इसका मतलब कि उस प्रधानमंत्री ने 8 साल में कोई काम नहीं किया.
मैंने अखबार में पढ़ा. हरियाणा के अंदर बीजेपी का एक विधायक था. उसने कहा कि पार्क के अंदर फिल्म फ्री स्क्रीनिंग करूंगा. तुरन्त विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट आया कि देखो खट्टर साहब ये फ्री में कर रहा है. इसको बोलो टिकट लेकर करेगा.
भाई साहब कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों- करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और तुम लोगों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया. क्या हाल बना दिया तुम लोगों का. भेड़ बकरियों की तरह हांक रखा है पूरे बीजेपी वालों को.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Mar 2022,08:17 PM IST