मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KCR के लिए महाराष्ट्र बनेगा उत्तर का द्वार?किसान मुद्दे पर 'मिशन 2024' की तैयारी

KCR के लिए महाराष्ट्र बनेगा उत्तर का द्वार?किसान मुद्दे पर 'मिशन 2024' की तैयारी

महाराष्ट्र में प्रवेश करने के लिए BRS सबसे पहले मराठवाड़ा क्षेत्र को ही साधने की कोशिश क्यों कर रही है?

हिमांशी दहिया
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर</p></div>
i

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

26 मार्च को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के कंधार लोहा में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की एक रैली के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे, "अबकी बार, किसान सरकार" के नारे जोर से और स्पष्ट रूप से गूंज रहे थे.

राज्य में केसीआर की यह दूसरी जनसभा थी, जहां उन्होंने घोषणा की कि BRS, जो अब महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत है, आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में हर सीट से चुनाव लड़ेगी. पहली जनसभा 5 फरवरी को नांदेड़ के भोकर में हुई थी.

पार्टी सुप्रीमो के 24 अप्रैल को औरंगाबाद जिले में इसी तरह की तीसरी सभा को संबोधित करने की उम्मीद है.

राज्य में BRS के प्रवेश ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), AIMIM और शिवसेना के एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुटों सहित पुराने खिलाड़ियों के लिए चुनावी गणित को जटिल बना दिया है. बता दें, BRS का तेलंगाना के बाहर चुनावी राजनीति में पहला प्रवेश भी है.

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली में केसीआर.

(फोटोः PTI)

द क्विंट के इस विश्लेषण में BRS के महाराष्ट्र में प्रवेश के पीछे का मकसद, किन क्षेत्रों को साधने की कोशिश कर रही है, और इसने किन मुद्दों को पकड़ा है, को जानने की कोशिश करेंगे. क्योंकि राज्य की राजनीति में BRS की एंट्री कई पारंपरिक खिलाड़ियों और गठबंधनों के लिए चुनौती बनेगी.

उत्तर के लिए एक 'प्रवेश द्वार'

KCR ने पहली बार अक्टूबर 2022 में अपनी राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं का खुलासा किया जब उन्होंने अपनी पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) से बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया.

महाराष्ट्र में पार्टी की पहुंच को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एक साथ जोड़ने के लिए नए सिरे से प्रयास के रूप में देखा जा सकता है.

दिसंबर 2022 में पार्टी ने 2024 के आम चुनावों के उद्देश्य से अपने 'मिशन 100' लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 11 राज्यों की 60 लोकसभा सीटों की पहचान की. इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, केरल, पुडुचेरी, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल हैं.

फरवरी 2022 में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ केसीआर.

(फोटोः PTI)

शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत के साथ केसीआर.

(फोटोः PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसानों तक पहुंच

26 मार्च की एक रैली में बोलते हुए केसीआर ने यह स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी का प्रमुख चुनावी मैदान किसानों और कृषि संबंधी मुद्दों पर केंद्रित होगा.

KCR ने आगे कहा कि...

"देवेंद्र फडणवीस जानना चाहते थे कि मैं तेलंगाना पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय महाराष्ट्र क्यों आ रहा हूं. एक भारतीय के रूप में मुझे अपनी इच्छानुसार कहीं भी यात्रा करने की स्वतंत्रता है. अगर महाराष्ट्र, तेलंगाना में लागू की गई योजनाओं को अपना लेता है तो दोबारा पड़ोसी राज्य जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी"
KCR, मुख्यमंत्री, तेलंगाना

महाराष्ट्र के किसानों के लिए केसीआर की पिच में रयुथु बंधु और रयुथु बीमा जैसी योजनाएं शामिल हैं जो तेलंगाना में चालू हैं.

5 फरवरी को नांदेड़ में बीआरएस की पहली रैली के बाद, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में किसानों को 6,000 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी.

सरकार को कार्य करने के लिए "मजबूर" करने का श्रेय लेते हुए, तेलंगाना के सीएम ने पूछा, "मैं केवल एक बार यहां आया था और प्रत्येक किसान को प्रति वर्ष 6,000 रुपये देने का प्रावधान महाराष्ट्र के बजट में पाया गया था. यह पहले कभी क्यों नहीं किया गया?"

पार्टी सुप्रीमो ने महाराष्ट्र राज्य सरकार से "जातिवाद और धर्मवाद पर आधारित अपनी राजनीति को छोड़ने और केवल किसानवाद पर ध्यान केंद्रित करने" का आग्रह किया.

वास्तव में, महाराष्ट्र के अलावा, बीआरएस ने दो बड़े पैमाने पर कृषि प्रधान राज्य जैसे- हरियाणा और छत्तीसगढ़ में भी इकाइयां स्थापित की हैं.

महाराष्ट्र में पार्टी ने किसान नेता माणिकराव कदम को अपना राज्य प्रमुख नियुक्त किया है. कदम पहले पूर्व सांसद राजू शेट्टी द्वारा स्थापित कृषि संगठन, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के साथ थे. लेकिन, 2014 में शेट्टी की पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था.

कदम के अलावा, NCP के कई नेता (NCP) किसान प्रकोष्ठ के नेता शंकरण्णा ढोंडगे, पूर्व सांसद हरिभाऊ राठौड़, हर्षवर्धन जाधव, वसंतराव बोंडे और अन्य हाल ही में बीआरएस में शामिल हुए.

कंधार लोहा में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव.

(फोटोः PTI)

मराठवाड़ा चुनौती

यहां ध्यान देने की जरूरत है कि महाराष्ट्र में केसीआर और उनकी पार्टी जिन क्षेत्रों को साधने की कोशिश कर रही है, वे मराठवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, जो निजाम के शासन के तहत तत्कालीन हैदराबाद राज्य का हिस्सा था.

इसमें औरंगाबाद, बीड, लातूर, जालना और परभणी जैसे जिले शामिल हैं.

दरअसल, BRS के राज्य प्रमुख कदम भी इसी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं.

कंधार लोहा, जहां 26 मार्च की रैली आयोजित की गई थी, तेलंगाना के बोथ विधानसभा क्षेत्र से सटा हुआ है और तेलुगू भाषी आबादी बहुत बड़ी है.

नांदेड़ सहित तेलंगाना की सीमा से लगे मराठवाड़ा के कई जिलों में मूल तेलुगु भाषियों की उपस्थिति है. हाल ही में, नांदेड़ जिले के कम से कम 40 गांवों ने अपने क्षेत्र में विकास की कमी के विरोध में तेलंगाना में शामिल होने की मांग की थी.

तेलंगाना के साथ अपने सांस्कृतिक संबंध के अलावा शुष्क मराठवाड़ा क्षेत्र के किसान भी राज्य के कृषि संकट से सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं, जो केसीआर की 'किसान समर्थक' पिच के लिए उपजाऊ जमीन तैयार कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT