मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हनुमान चालीसा के बाद अब AAP हर महीने करेगी सुंदर कांड का पाठ

हनुमान चालीसा के बाद अब AAP हर महीने करेगी सुंदर कांड का पाठ

हनुमान चालीसा को लेकर चर्चा के बाद अब आम आदमी पार्टी का सुंदर कांड शुरू

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
हनुमान चालीसा को लेकर चर्चा के बाद अब आम आदमी पार्टी का सुंदर कांड शुरू
i
हनुमान चालीसा को लेकर चर्चा के बाद अब आम आदमी पार्टी का सुंदर कांड शुरू
(फोटोः PTI)

advertisement

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीतकर एक बार फिर सरकार बना ली है. भले ही पार्टी इस बार काम के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरी हो, लेकिन इस दौरान हनुमान जी का भी अहम रोल रहा. अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल पर हनुमान चालीसा पढ़कर सुना दी. जिस पर खूब चर्चा भी हुई. इसके बाद हनुमान मंदिर में दर्शन करने भी गए. लेकिन अब सरकार बनने के आम आदमी पार्टी हर महीने सुंदर कांड का पाठ करेगी.

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि हर महीने के पहले मंगलवार को ऐसा कार्यक्रम रखा जाएगा. जिसमें सुंदर कांड का पाठ होगा. बता दें कि सुंदर कांड में हनुमान जी के जीवन का पूरा विवरण है. सौरभ भारद्वाज ने ट्विटर पर लिखा,

“हर महीने के पहले मंगलवार को सुन्दर कांड का पाठ अलग अलग इलाकों में किया जाएगा. निमंत्रण- सुन्दर काण्ड, शाम 4:30 बजे, 18 फरवरी, मंगलवार, प्राचीन शिव मंदिर, चिराग दिल्ली, (निकट चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन गेट नo1)“
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जहां बीजेपी नेता भगवान राम के नाम को लेकर चुनावी मैदान में उतरने के लिए जाने जाते हैं, वहीं राम के सेवक हनुमान को लेकर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अब नई सियासत की तैयारी कर रही है. केजरीवाल ने चुनाव से ठीक पहले हनुमान मंदिर जाकर दर्शन किए. जहां से उन्होंने कहा कि हनुमान जी के आशीर्वाद से सब ठीक होगा. चुनाव नतीजे आए और आम आदमी पार्टी की जीत हुई. जिसके बाद फिर केजरीवाल ने पूरे परिवार के साथ हनुमान जी के दर्शन किए. जीत के बाद फिर हनुमान जी को भी क्रेडिट दिया गया.

अब सुंदर कांड का पाठ भी कहीं न कहीं हनुमान जी के नाम पर आगे का रास्ता तय करने के लिए माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी अपने दिल्ली मॉडल के साथ हनुमान जी का आशीर्वाद भी अपने साथ रखना चाहती है. वहीं जब भी बीजेपी राम के नाम पर राजनीति करेगी तो आम आदमी पार्टी के पास भी उनके बजरंगबली होंगे. जो फिर से संकटमोचक का काम कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Feb 2020,04:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT