मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच केजरीवाल का दौरा, कहा- सरकार का तमाशा बना दिया

पंजाब कांग्रेस में घमासान के बीच केजरीवाल का दौरा, कहा- सरकार का तमाशा बना दिया

Kejriwal Punjab Visit: मुख्यमंत्री चन्नी को दी बधाई, कहा कि यहां सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>अरविंद केजरीवाल</p></div>
i

अरविंद केजरीवाल

फोटो : क्विंट 

advertisement

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 29 सितंबर से पंजाब के दो दिन के दौरे पर हैं. अगले साल की शुरुआत में ही होने वाले पंजाब चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मोहाली में पहुंचने पर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस (Congress) में मचे घमासान पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि यहां सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है. इन लोगों ने सरकार को तमाशा बना दिया है.

मुख्यमंत्री चन्नी को दी बधाई, रखी 5 मांगें

केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए पंजाब के नये बने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि पंजाब का विकास हो, पंजाब प्रगति के पथ पर आगे बढ़े."

साथ ही कहा कि पंजाब के लोग सबसे पहले 5 चीजें मांग रहे हैं, इन 5 चीजों पर वे तुरंत कार्रवाई करें-

1. दागी मंत्रियों को हटाएं
2. बरगारी मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार करें
3. बेरोजगारी भत्ते का वादा पूरा करें जो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया था
4. सभी कृषि ऋण माफ करें
5. बिजली खरीद समझौता रद्द करें

पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता

कांग्रेस में पहले कैप्टन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और फिर नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस चीफ से इस्तीफा देने पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि,

'इस वक्त पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां सत्ता की गंदी लड़ाई चल रही है लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वे अपनी समस्याएं लेकर कहां जाएं. इन लोगों ने सरकार को तमाशा बना दिया है.'

आगे उन्होंने कहा कि पंजाब में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही स्थिर सरकार दे सकती है.

मुख्यमंत्री चन्नी कैप्टन के दिए गए वादे को निभाएं

केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सभी किसानों के लोन माफ करेंगे. अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी किसानों के लोन माफ करें. उन्होंने आगे कहा कि,
"कैप्टन साहब ने कहा था कि जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता देंगे. वह भत्ता 1 हफ्ते के अंदर शुरू किया जाना चाहिए और जो साढ़े 4 साल का बकाया है वह भी पूरा दें."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बरगाड़ी बेअदबी मामले में नाम बताने की जरूरत नहीं

बरगाड़ी बेअदबी मामले पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, "बरगाड़ी बेअदबी मामले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करें. बेअदबी मामले से पंजाब के लोग खफा हैं. मामले का मास्टरमाइंड मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह कौन है, उसे अभी तक कोई सजा नहीं मिली है. चन्नी साहब को कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट पढ़नी चाहिए, वे नाम खोज लेंगे और 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो सकती है. इससे पूरे पंजाब की आत्मा को शांति मिलेगी"

चन्नी दागी मंत्री विधायकों को हटाएं

केजरीवाल मुख्यमंत्री चन्नी को सलाह देते हुए भी नजर आए. केजरीवाल ने कहा कि, मैं उन से निवेदन करूंगा कि जितने भी दागी मंत्री विधायक और अफसर हैं, जिनको उन्होंने महत्वपूर्ण पदों पर बैठाया हुआ है, उनको तुरंत हटाया जाए और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

मैंने 49 दिन में इतने काम किए, इनके पास तो अभी 4 महीने हैं- केजरीवाल

पांचों मांगों को पूरा करने के समय पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, चन्नी साहब के पास 4 महीने हैं. दिल्ली में मेरी सरकार बनी थी तो सिर्फ 49 दिन में मैने बिजली के रेट आधे कर दिए थे, पानी फ्री कर दिया था और करप्शन खत्म कर दिया था. इनके पास तो फिर भी 4 महीने हैं.

साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए AAP के मुख्यमंत्री पद के चेहरे में बारे में पूछने पर कहा कि, मैंने बार-बार कहा है कि आपको ऐसा मुख्यमंत्री का चेहरा हम देंगे जिससे पंजाब को गर्व होगा.

चलते-चलते केजरीवाल ने कहा कि हम कल एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, वहां पर सभी सवालों के जवाब देंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT