ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में कैप्टन के सहारे सिद्धू और गांधी परिवार को घेर सकती है बीजेपी?

Congress की उठापटक ने बीजेपी को यह मौका दे दिया हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अकाली दल के साथ छोड़ने के बाद से ही बीजेपी (BJP) पंजाब में लगातार एक ऐसे मुद्दों की तलाश में लगी हुई थी, जिसके सहारे प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा जा सके. कांग्रेस की उठापटक ने बीजेपी को यह मौका दे दिया. बीजेपी को सबसे बड़ा मौका पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ही दे दिया.

इसलिए पिछले कई सालों से कैप्टन पर राजनीतिक हमला करने वाली बीजेपी ने अब उनके बयानों के तीरों के सहारे ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस आलाकमान ( गांधी परिवार ) पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईएएनएस के साथ खास बातचीत करते हुए हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भी कैप्टन के बयानों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ सिद्धू की दोस्ती को लेकर सवाल उठाया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तो कैप्टन के बयानों के बारे सीधे गांधी परिवार ( सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी ) की चुप्पी पर सवाल उठा चुके हैं. बीजेपी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी हो या सरदार आर पी सिंह या पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष, ये तमाम नेता कैप्टन के बयानों के सहारे कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते नजर आते हैं. बीजेपी अब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को राष्ट्रवादी मुख्यमंत्री बता कर उन्हें हटाने को लेकर कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साध रही है.

बीजेपी के इस कैप्टन प्रेम को लेकर कई राजनीतिक सवाल भी खड़े हो रहे हैं. यह भी पूछा जा रहा है कि एक पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री के बयानों के आधार पर बीजेपी उन नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साध रही है, जो एक जमाने में बीजेपी के सांसद हुआ करते थे.

0

आईएएनएस से बातचीत करते हुए एक बीजेपी नेता ने बताया, "जहां तक कैप्टन से प्रेम करने का सवाल है बीजेपी हर उस नेता के साथ खड़ी है जो देश से प्रेम करता है और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना चाहता है."

उन्होंने याद दिलाया कि "अतीत में पीएम नरेंद्र मोदी भी यह कह चुके हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को न तो कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री मानती है और न ही कैप्टन अपने आपको कांग्रेसी मुख्यमंत्री मानते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक समेत आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार ने जितनी बार भी सख्त कदम उठाया , हर बार कांग्रेस आलाकमान से अलग रूख रखते हुए कैप्टन ने केंद्र सरकार का समर्थन ही किया था."

दरअसल, राष्ट्रवाद, सीमा सुरक्षा, आतंकवाद और पाकिस्तान - ये तमाम मुद्दें बीजेपी के कोर मुद्दें माने जाते हैं और कैप्टन के बयानों से बीजेपी के तरकश के इन्ही तीरों को धार मिल रही है और बीजेपी इस मौके को चूकना नहीं चाहती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, बीजेपी के इस कैप्टन प्रेम की राजनीतिक परिणति क्या होगी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि राजनीति में हर व्यक्ति के लिए कई दरवाजे खुले होते हैं लेकिन पहले कैप्टन साहब खुद तो खुल कर सामने आए.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×