मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 BJP प्रत्याशी श्रीधरन बोले-हारकर भी पलक्कड़ के लिए काम करूंगा

BJP प्रत्याशी श्रीधरन बोले-हारकर भी पलक्कड़ के लिए काम करूंगा

मेट्रोमैन कांग्रेस के मौजूदा विधायक शफी परंबिल और सीपीआई-एम के सीपी प्रमोद के खिलाफ चुनाव लड़े हैं

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
ई श्रीधरन साल 1995 से 2012 तक श्रीधरन दिल्ली मेट्रो के निदेशक थे
i
ई श्रीधरन साल 1995 से 2012 तक श्रीधरन दिल्ली मेट्रो के निदेशक थे
(फोटो: PTI)

advertisement

करीब एक महीने का राजनीति का अनुभव, इंजीनियरिंग गतिविधियों से दूर 88 साल के मेट्रोमैन ई श्रीधरन को पहली बार चुनावी मैदान में कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा. बुधवार को उन्होंने कहा, वो अपना बचा हुआ जीवन अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम करेंगे. श्रीधरन ने कहा,

“जीतूं या हारूं, अब मैं पलक्कड़ में रहने जा रहा हूं. भले ही मैंने इस शहर को बहुत पहले छोड़ दिया था, लेकिन अब मैं यही रहूंगा, मैं एक कार्यालय भी खोलूंगा क्योंकि मेरा काम इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए होगा”

श्रीधरन ने आगे कहा, "हमें विश्वास है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम अपनी रणनीति में बहुत स्पष्ट थे कि हम अपने विरोधियों के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलेंगे. हम इस मसले पर चर्चा करेंगे कि हमारे निर्वाचन क्षेत्र के लिए हमारा प्लान क्या है. भले ही मैंने इस निर्वाचन क्षेत्र को बहुत पहले ही छोड़ दिया था, लेकिन यहां के लोग मेरे बारे में जानते थे और उन्होंने मेरी मदद की."

इस बीच पलक्कड़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पलक्कड़ लोकसभा सदस्य वी.के. श्रीचंदन ने श्रीधरन के बारे में कहा, "उन्हें कोई संदेह नहीं है कि वह एक प्रसिद्ध इंजीनियर हैं. उन्होंने आगे कहा, "हमने यह भी सुना कि वह यहां एक कार्यालय खोलने जा रहे हैं. यह अच्छा है क्योंकि भारतीय रेलवे ने पलक्कड़ में विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की है और उनकी सेवाएं इसके लिए अच्छी होंगी "


मेट्रोमैन कांग्रेस के मौजूदा विधायक शफी परंबिल और सीपीआई-एम के सीपी प्रमोद के खिलाफ चुनाव लड़े हैं. 2016 के चुनावों में तत्कालीन भाजपा उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे और सीपीआई-एम को तीसरे स्थान पर रहे थे,

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT