advertisement
आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद सियासत तेज हो गई है. लंबे वक्त से अपनी दावेदारी पेश कर रहे पार्टी नेता कुमार विश्वास टिकट न मिलने से खफा हैं. उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नाराजगी जताई है.
कुमार ने कहा है कि उन्हें दंड के तौर पर पुरस्कार दिया गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अभी भी पार्टी और आंदोलन का हिस्सा हैं.
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के लिए संजय सिंह, सुशील गुप्ता और नारायणदास गुप्ता के नाम का ऐलान हो गया है. इस ऐलान के बाद राज्यसभा की आस लगाए कुमार विश्वास का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी जैसे मुद्दे उठाने के लिए उन्हें दंड दिया गया है.
कुमार ने कहा-
कुमार ने अपना दर्द जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं जानता हूं आपकी (केजरीवाल) इच्छा के बिना हमारे दल में कुछ नहीं होता. आपसे असहमत रह कर वहां जीवित रहना मुश्किल है. मैं पार्टी, आंदोलन का हिस्सा हूं तो ये अनुरोध करता हूं कि शहीद तो कर दिया पर इस शव से छेड़छाड़ न करें.’ क्योंकि युद्ध का भी एक नियम होता.
वहीं कुमार विश्वास ने राज्यसभा के लिए नामित नारायणदास गुप्ता और सुशील गुप्ता पर ताना मारा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने जिन क्रांतिकारियों को राज्यसभा लिए चुना है उसके लिए उनको बधाई.
ये भी पढ़ें-
AAP ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान,कुमार विश्वास का नाम नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Jan 2018,02:39 PM IST