ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान,कुमार विश्वास का नाम नहीं

आम आदमी पार्टी संजय सिंह समेत इन तीन को भेजेगी राज्यसभा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राज्यसभा की टिकट को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने तीनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने एनडी गुप्ता, सुशील गुप्ता और संजय सिंह को राज्यसभा भेजने के लिए नामित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पीएसी की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में ही पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह, चार्टेड अकाउंटेंट नारायणदास गुप्ता और बिजनेसमैन सुशील गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई है.

पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह जाएंगे राज्यसभा

आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह के नाम पर पीएसी ने मुहर लगाई है. संजय सिंह अन्ना आंदोलन के वक्त से अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे हैं. वह पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं.

चार्डेट अकाउंटेंट एनडी गुप्ता के नाम पर पार्टी की मुहर

आम आदमी पार्टी ने नारायण दास गुप्ता के नाम पर भी मुहर लगाई है. एनडी गुप्ता पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं. वह द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष भी हैं. दिल्ली के चार्टड अकाउंटेंट्स के बीच उनकी मजबूत पकड़ है. इसके अलावा गुप्ता E&Y और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के साथ भी काम कर चुके हैं.

गुप्ता सरकार की कई कमेटियों के सदस्य भी रह चुके हैं. कॉरपोरेट मंत्रालय से लेकर वित्त मंत्रालय में कई कमेटी के सदस्य के तौर पर वह काम कर चुके हैं.

कांग्रेस के पूर्व नेता सुशील गुप्ता भी जाएंगे राज्यसभा

सुशील गुप्ता पंजाबी बाग क्लब के 25 साल से चेयरमैन हैं. वह 13 सालों से पंजाबी बाग कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के भी चेयरमैन हैं. सुशील गुप्ता ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर मोती नगर से चुनाव लड़ा था.

हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सुशील गुप्ता स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी ने कुमार पर नहीं जताया विश्वास

आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर कुमार विश्वास के नाम पर पार्टी में काफी दिनों से खींचतान मची हुई थी. पार्टी का एक धड़ा चाहता था कि कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजा जाए. लेकिन पार्टी ने उन्हें राज्यसभा न भेजने का फैसला किया है.

आम आदमी पार्टी संजय सिंह समेत इन तीन को भेजेगी राज्यसभा
राज्यसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट में कुमार विश्वास का नाम नहीं
(फोटो: Youtube/ScreenGrab)

कुमार का पत्ता कटने के बाद अब माना जा रहा है कि पार्टी में खींचतान और भी बढ़ सकती है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कुमार विश्वास के सैकड़ों समर्थकों ने दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में डेरा जमा दिया था. ये समर्थक कुमार को राज्यसभा भेजे जाने की मांग कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×