मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी के ‘सोलो’ शो के दौर में आज विपक्ष का बड़ा ‘ग्रुप’ शो

PM मोदी के ‘सोलो’ शो के दौर में आज विपक्ष का बड़ा ‘ग्रुप’ शो

कर्नाटक में शपथ के बहाने शक्ति प्रदर्शन, विपक्षी एकता का ‘मेगा शो’

अंशुल तिवारी
पॉलिटिक्स
Updated:
PM मोदी के ‘सोलो’ शो के दौर में कल विपक्ष का पहला बड़ा ‘ग्रुप’ शो
i
PM मोदी के ‘सोलो’ शो के दौर में कल विपक्ष का पहला बड़ा ‘ग्रुप’ शो
(फोटो: Arnica Kala\द क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश, गुजरात या कर्नाटक हर चुनाव में प्रधानमंत्री की रैलियों का जादू कुछ अलग ही होता है. अपने 'सोलो शो के दमपर पर वो बाजी पलटने में माहिर माने जाते हैं. अब पीएम के इस सोलो शो के दौर में विपक्षी एकता का पहला बड़ा 'ग्रुप' शो 23 मई को बेंगलुरु में होने जा रहा है. इस दिन कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इस समारोह में करीब 265 लोकसभा सीटों के गैर-बीजेपी दावेदारों की ताकत दिखेगी. विपक्ष के बड़े नेताओं के साथ ही 4 राज्य के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. तेलंगाना के सीएम ने कुमारस्वामी से मंगलवार को ही मुलाकात कर अग्रिम बधाई दी. एक और करिश्मा हो सकता है, मायावती और अखिलेश यादव एक साथ मंच पर दिख सकते हैं. अबतक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में दोनों साथ नहीं नजर आए हैं.

गैर-बीजेपी दलों का शक्ति-प्रदर्शन

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर विपक्षी नेताओं का जमावड़ा(फाइल फोटो: क्विंट हिंदी)

ज्यादातर विपक्षी दलों ने कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण के मौके पर मौजूद रहने की रजामंदी दे दी है. 2019 के लोकसभा चुनाव के नजरिए से देखें बुलाए गए दल देश की कुल 543 सीटों में से 265 सीटों पर मजबूत दावेदारी रखते हैं.

कौन-कौन से राज्य हो रहे हैं शामिल?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बढ़ भी सकती है ताकत

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), बीजू जनता दल (बीजेडी) जैसे क्षेत्रीय दलों को भी न्योता भेजा गया है. हालांकि, उनकी रजामंदी आना अभी बाकी है. डीएमके के स्टालिन ने साफ किया है कि तूतीकोरिन में हिंसा के बाद वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे.

अगर इन दलों के प्रभाव वाले झारखंड (14), ओडिशा (21) की ताकत भी ऊपर दी गई लिस्ट में जोड़ दी जाए को संख्या हो जाती है- 265+14+21= 300.

शपथ ग्रहण में 4 मुख्यमंत्री होंगे शामिल, 1 ने पहले ही कर ली है मुलाकात

एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में पांच मुख्यमंत्री शामिल होंगे- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, केरल के सीएम पिनराई विजयन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. तेलंगाना के सीएम केसी राव ने मंगलवार को ही कुमारस्वामी से बेंगलुरु में मुलाकात की और एक कॉन्फ्रेंस का हवाला देकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने की बात कही.

जानकारी के मुताबिक, पहले चार राज्यों (केरल, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) के मुख्यमंत्रियों को ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था. बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुद देवगौड़ा ने फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया.

मंच पर दिखेंगे विपक्ष के बड़े चेहरे

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव सुधाकर रेड्डी, डी. राजा, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला मंच पर दिखेंगे. इसी के साथ अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी दिखेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 21 May 2018,03:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT