advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान 3 सितंबर को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में भड़की हिंसा में अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है.
इस घटना में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर किसानों को अपनी एसयूवी के नीचे कुचलने का आरोप है. इस मामले को लेकर विपक्षी नेता जहां मौके पर पहुंचने की कोशिश में हैं, वहीं ट्विटर पर भी खूब बयानबाजी चल रही है. विपक्ष ने योगी सरकार को इस मुद्दे पर जमकर घेरा है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है इससे उनकी (BJP) मानसिकता झलकती है यदि आप उनके खिलाफ खड़े होते हैं तो आप को कुचल दिया जाएगा.
उन्होंने इस घटना पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा,
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लखीमपुर घटना पर कहा कि यह बीजेपी सरकार की तानाशाही और क्रूरता को दिखाता है जो कि इनका असली चेहरा भी है. उन्होंने आगे कहा कि,
"इस घटना के सम्बंध में भी पीड़ितों को सरकार से उचित न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है. इसलिए माननीय सुप्रीम कोर्ट इस दुःखद घटना का स्वंय ही संज्ञान ले, बीएसपी की यह मांग. साथ ही, बीएसपी के स्थानीय प्रतिनिधिमण्डल को भी घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है."
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने लखीमपुर की घटना पर अपना बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा,
इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाए जाने और उनके बेटे को गिरफ्तार करने की मांग की.
शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और केंद्र सरकार से अपील की कि वह घमंड छोड़ कर तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दें, ताकि किसानों की जिंदगियां बचाई जा सके.
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस घटना के बाद लखीमपुर जाने का फैसला किया लेकिन उन्हें यूपी पुलिस के द्वारा रोक दिया गया. चन्नी ने कहा कि वह दुख की घड़ी में अपने किसान भाइयों और बहनों के साथ खड़े हैं और जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके साथ संवेदना प्रकट करते हैं.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस घटना पर कहा कि,
"यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस घटना की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वे (भाजपा सरकार) लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते, वे केवल निरंकुशता चाहते हैं. क्या यही है 'राम राज्य'? नहीं, यह 'राज्य की हत्या' है"
लखीमपुर की इस घटना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, लोग चाहते हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले लेकिन बीजेपी नेता का बेटा होने के चलते उस पर कार्यवाही नहीं हो रही है. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडाराज कायम हो चुका है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी की घटना पर बीजेपी की तुलना अंग्रेजों से की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी अपने किसानों पर अत्याचार कर रही है उस तरह कभी अंग्रेजों ने भी किसानों पर नहीं किया होगा.
उन्होंने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की और साथ ही कहा कि पीड़ित परिवारों को 2 करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए.
लखीमपुर खीरी की हिंसा के बाद आया हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान काफी हैरान करने वाला है. उन्होंने बीजेपी किसान मोर्चा को संबोधित करते हुए उन्हें विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ जैसे को तैसा करने के लिए कहा है.
उन्होंने बीजेपी किसान मोर्चा को सलाह दी कि उत्तर और पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अलग-अलग जगहों पर 700 से 1,000 किसानों के समूह तैयार किए जाएं ताकि जो किसान विरोध कर रहे हैं उनके साथ "जैसे को तैसा" किया जा सके. उन्होंने अपने समर्थकों को डंडा उठाने की भी सलाह दे डाली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Oct 2021,07:17 PM IST