कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार को हिंसा भड़क उठी. किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं. जिसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. वहीं पुलिस के मुताबिक अबतक आठ लोगों की मौत की खबर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सिद्धू के निशान पर मनोहर लाल खट्टर
पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में लखीमपुर खीरी में हुई घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सिद्धू ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कही. सिद्धू ने कहा, "शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों (लखीमपुर में) पर गाड़ी चलाने वालों को गिरफ्तार किया जाए. हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर के बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए."
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी जाएंगे लखीमपुर खीरी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी जाएंगे लखीमपुर खीरी. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं उन लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यूपी के लखीमपुर खीरी जाऊंगा, जिनकी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने हत्या की है. यह एक जघन्य अपराध है. अब समय आ गया है, मोदी सरकार को 3 कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए और उन्हें इस मंत्री को हटाना चाहिए."
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए किसानों के शव
लखीमपुर खीरी में मारे गए चार किसानों के शवों को अब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. किसान संगठन और पुलिस के बीच बातचीत के बाद यह फैसला हुआ है.
लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती 6 अक्टूबर तक रहेगी.