ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

लखीमपुर खीरी कांड:मारे गए 4 किसानों के परिवार को 45 लाख रुपये, नौकरी देगी सरकार

Lakhimpur Khiri में क्या हो रहा है ? जानें हर अपडेट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में रविवार को हिंसा भड़क उठी. किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष उर्फ मोनू और उसके समर्थकों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दीं. जिसमें चार किसानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. वहीं पुलिस के मुताबिक अबतक आठ लोगों की मौत की खबर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

2:29 PM , 04 Oct

सिद्धू के निशान पर मनोहर लाल खट्टर

पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में लखीमपुर खीरी में हुई घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सिद्धू ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कही. सिद्धू ने कहा, "शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों (लखीमपुर में) पर गाड़ी चलाने वालों को गिरफ्तार किया जाए. हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर के बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2:14 PM , 04 Oct

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी जाएंगे लखीमपुर खीरी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी जाएंगे लखीमपुर खीरी. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मैं उन लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए यूपी के लखीमपुर खीरी जाऊंगा, जिनकी केंद्रीय मंत्री के बेटे ने हत्या की है. यह एक जघन्य अपराध है. अब समय आ गया है, मोदी सरकार को 3 कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए और उन्हें इस मंत्री को हटाना चाहिए."

1:44 PM , 04 Oct

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए किसानों के शव

लखीमपुर खीरी में मारे गए चार किसानों के शवों को अब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. किसान संगठन और पुलिस के बीच बातचीत के बाद यह फैसला हुआ है.

1:35 PM , 04 Oct

लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आरएएफ और एसएसबी की दो-दो कंपनियों की तैनाती 6 अक्टूबर तक रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 04 Oct 2021, 8:42 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×