मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू नीतीश पर हुए गरम, कांग्रेस पर बोले- हमसे बड़ा मदद करने वाला कौन

लालू नीतीश पर हुए गरम, कांग्रेस पर बोले- हमसे बड़ा मदद करने वाला कौन

लालू 27 अक्टूबर को बिहार की तारापुर और कुशेश्वर सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करेंगे

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव</p></div>
i

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव

फोटो : PTI

advertisement

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) एक बार फिर राजनीति में एक्टिव हो गए हैं. लालू 27 अक्टूबर को बिहार की तारापुर और कुशेश्वर सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार करेंगे लालू ने मीडिया से कहा-

मैं अभी बीमारी में चल रहा था, लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया कि ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं, इसलिए मैं निरोग हो गया. 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा. हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं.
लालू यादव, RJD

लालू ने आगे कहा इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है, निश्चित रूप से इनके यहां भगदड़ मचेगी और हम लोग सरकार बनाएंगे. बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?

देश की जनता विकल्प चाहती है और इसमें सबसे ज्यादा आगे कांग्रेस पार्टी की भूमिका होनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के विषय में जो लोग बोलते हैं, किसी ने कांग्रेस पार्टी की हमसे ज़्यादा मदद की है क्या?
लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीतीश पर भी हमला

लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कमेंट किया और जेडीयू नेताओं द्वारा उन्हें पीएम मटेरियल बताए पर कटाक्ष किया. लालू यादव ने इसे लालच और अहंकार बताया.

महंगाई पर कमेंट करते हुए लालू ने कहा- महंगाई जान मार रही है, डीजल घी से महंगा हो गया है.

बता दें कि जमानत पर रिहा होने के बाद से ही लालू यादव पटना आना चाहते थे. लेकिन बीमारियों को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली में ही रहने की सलाह दी थी. लेकिन आखिरकार डॉक्टरों की इजाजत के बाद लालू यादव एक महीने के लिए पटना आ गए हैं. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा दौड़-भाग करने से मना किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT