advertisement
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में 21 सितंबर को आरजेडी की राज्य परिषद बैठक हुई, जिसमें लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, किशनगंज, अररिया के इलाके में अमित शाह आकर घूमेंगे और सोचेंगे कि हम आपस में लड़ाने का काम करेंगे. हम लोग सजग हैं, नीतीश कुमार सजग हैं...नीतीश कुमार से मेरी बात होती रहती है.
उन्होंने कहा कि हमें कभी भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना है, मस्जिद पर ले जाकर झंडा फहराते हैं, हनुमान चालीसा मस्जिद के बाहर पढ़ा जाता है...ये क्या पाखंड है? लोग मस्जिद पर चढ़कर भगवा झंडा लगाते हैं, यह लोग संप्रदायिक दंगा फैलाने में लगे रहते हैं.
लालू यादव ने बीजेपी को दंगाई पार्टी बताते हुए कहा कि दंगाइयों के सामने हर पार्टी झुकी है लेकिन मैं अब तक नहीं झुका.
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं और इस बार 2024 में बीजेपी को धूल चटाकर रहेंगे.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब मैं बिहार का मुख्यमंत्री था तो गरीबों के घर और झोपड़ियों में जाकर महिलाओं से पूछता था कि कुछ खाना बना है क्या? वे खाने में मुझे मकई की रोटी और सब्जी खिलाती थीं. ऐसा करने से अपनेपन का पता चलता है. मेरी सरकार में सब लोग प्रेम और खुशी से रहते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined