advertisement
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को मुकुट पहना दिया है और खुद रुद्रावतार के जरिए फिल्मी हीरो की एंट्री कर रहे हैं. तो क्या बड़े भाई तेज प्रताप अपनी राजनीतिक गद्दी पत्नी ऐश्वर्या के हवाले करने की फिराक में हैं? राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस के मौके पर इस तरह की सुगबुगाहट बहुत हैं.
तेज प्रताप के इस भाषण से अंदाज लगाया भी जा सकता है -जलने वाले जलते रहें, तेजस्वी को आगे बढ़ते जाना है
लालू यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय अपनी शादी के दिनों से ही सुर्खियों में रही हैं. कभी पति के साथ रोमांटिक अंदाज में साइकिल पर सवार होकर लोगों के सामने आना, तो कभी सासू मां राबड़ी के साथ मंदिर जाकर आदर्श बहू के रूप में मौजूदगी दर्ज कराना. जब ससुर इलाज के लिए मुंबई जा रहे थे, वहां भी ऐश्वर्या ने साथ निभाया.
घर की रसोई और लोगों के दिलों में एंट्री मारने वाली ऐश्वर्या ने महज दो महीने में ही पार्टी के पोस्टर में भी एंट्री मार ही ली है. राबड़ी देवी घर की जिम्मेदारी तो बड़ी बहू को दे ही चुकी हैं अब ऐसा लगता है कि राजनीतिक विरासत में भी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी शुरू हो गई है.
गुरुवार को होनेवाले आरजेडी के स्थापना दिवस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाए गए पोस्टर में पहली बार तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या को जगह मिली है. वहीं इस कार्यक्रम के लिए पार्टी की तरफ से तैयार करवाए गए इंविटेशन लेटर में तेजप्रताप का नाम तक नहीं है.
ऐसे में यह कयास लगाया जाने लगे हैं कि लालू की बहू जल्द ही राजनीति में हाथ आजमाएगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पार्टी कभी भी ऐश्वर्या को राजनीति में उतार सकती है. हालांकि आरजेडी के किसी नेता ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.
पिछले कुछ दिनों से तेज प्रताप यादव पार्टी से खफा चल रहे हैं. पिछले दो महीने में उन्होंने दो बार राजनीति छोड़ने की धमकी दी है. साथ ही फिल्मों में जाने की भी तैयारी में हैं. ये सब कुछ उनकी शादी के बाद ही हो रहा है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि तेज प्रताप राजनीति में अपनी पत्नी को आगे करने की तैयारी में जुट गए हैं.
ये भी पढे़ं- आरजेडी में ‘खटपट’ और बढ़ी,तेज प्रताप ने राजनीति छोड़ने की धमकी दी
हालांकि बाद में उन्होंने फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात कहकर इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
इससे पहले जून के पहले हफ्ते में भी तेज प्रताप ने राजनीति छोड़ने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जाती है. ट्वीट कर उन्होंने इशारों इशारों में तेजस्वी को राजनीतिक कमान सौंप कर खुद राजनीति से संन्यास लेने की बात कही थी.
ये भी देखें- तेज प्रताप RJD में ‘दरकिनार’ होने से दुखी,कहा-द्वारिका चला जाऊंगा
पिछले दिनों तेजप्रताप ने एक फिल्म का पोस्टर शेयर कर सबको चौंका दिया है. ट्विटर पर उन्होंने फिल्म 'रुद्राः द अवतार' का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो खुद भी नजर आ रहे थे. ऐसे में अटकलें है कि तेज प्रताप राजनीति के बाद अब फिल्मों में किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
बिहार की राजनीति में दबदबा रखने वाले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अनौपचारिक रूप से अपनी विरासत छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सौंप दी है. 2015 में हुए चुनाव के बाद जब डिप्टी सीएम बनाने की बारी आई तो लालू ने इसके लिए छोटे बेटे को चुना.
कहीं न कहीं तेज प्रताप इस बात से कई बार नाराज भी दिखे हैं. ऐसे में अब इस बात की पूरी संभावना है कि तेज अपनी पत्नी को राजनीति में आगे करके पार्टी में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- लालू के लाल तेजप्रताप अब एक्टिंग करेंगे, रुद्रा‘अवतार’ बनेंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined