मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लोकसभा में स्वैग वाले सांसदः सारंगी, नुसरत, तेजस्वी पर रहेगी नजर 

लोकसभा में स्वैग वाले सांसदः सारंगी, नुसरत, तेजस्वी पर रहेगी नजर 

चंद्राणी मुर्मू चुनी गई हैं देश की सबसे युवा सांसद 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
17th Lok Sabha will have 267 new faces includes some Tejasvi, Chandrani Murmu, Nusrat Jahan and Mimi Chakraborty
i
17th Lok Sabha will have 267 new faces includes some Tejasvi, Chandrani Murmu, Nusrat Jahan and Mimi Chakraborty
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने जबरदस्त वापसी की है. मोदी लहर में 2014 की तरह ही 2019 में भी कई राजनीतिक दलों का सफाया हो गया.

लेकिन 17वीं लोकसभा के लिए हुए इस चुनाव में कई नए चेहरे चुनकर संसद पहुंचे हैं. इनमें से ज्यादातर नेता राजनीति में नए हैं. तो आइए संसद पहुंचे उन नए चेहरों के बारे में जानते हैं जिन पर देश की नजरें टिकी हुई हैं.

चंद्राणी मुर्मू

चंद्राणी मुर्मू देश की सबसे युवा सांसद चुनी गई हैं. 25 साल 11 महीने की चंद्राणी ने ओडिशा के आदिवासी बहुल क्योंझर सीट पर दो बार सांसद रहे बीजेपी उम्मीदवार अनंत नायक को 66 हजार वोटों से हराया है.

बीजेडी सांसद चंद्राणी मुर्मू(फोटोः @chandrani_murmu)

चंद्राणी को टिकट मिलने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. चंद्राणी 2017 में भुवनेश्वर के कॉलेज से बीटेक करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थीं. मार्च महीने में चंद्राणी के चाचा हरमोहन सोरेन ने उनसे चुनाव लड़ने के बारे में पूछा था, तब चंद्राणी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

नौकरी से रिटायर होकर सामाजिक कार्यों में जुटे हरमोहन को लगता था कि बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ चंद्राणी योग्य उम्मीदवार हो सकती हैं. इसके लिए उन्होंने बीजेडी नेताओं से संपर्क किया और मुख्यमंत्री कार्यालय से चंद्राणी का टिकट फाइनल हो गया.

मिमी चक्रवर्ती

मिमी चक्रवर्ती टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल की जाधवपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंची हैं.

टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती(फोटोः @mimichakraborty)

मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की जानीमानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी.

नुसरत जहां

बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और मॉडल नुसरत जहां टीएमसी के टिकट पर बशीरहाट लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के शायंतन बसु और कांग्रेस के काजी अब्दुल रहीम से था.

टीएमसी सांसद नुसरत जहां(फोटोः @NusratJahanMP)

नुसरत का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 8 जनवरी, 1990 को हुआ था. नुसरत ने साल 2010 में फेयर वन मिस कोलकाता ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद वह मॉडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय हो गईं.

सिनेमा के बाद अब सियासत में भी नुसरत ने दमदार एंट्री की है. अब देखना ये होगा कि संसद में वह अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कितना असरदार तरीके से कर सकती हैं.

प्रताप चंद्र सारंगी

प्रताप चंद्र सारंगी ओडिशा के बालासोर से जीत हासिल कर संसद पहुंचे हैं. सारंगी ने बीजू जनता दल के रविंद्र कुमार जेना को 12 हजार 956 वोट से हाराया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों हर तरफ प्रताप चंद्र सारंगी की चर्चा है लोग उन्हें 'ओडिशा का मोदी' बता रहे हैं.

बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी(फोटोः PTI)

सोशल मीडिया पर जो जानकारी शेयर की जा रही है, उसके मुताबिक, सारंगी बेहद साधारण जीवन जीते हैं. वह मिट्टी और बांस से बने घर में रहते हैं और आने-जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं.

एफिडेविट में प्रताप सांरगी ने अपनी संपत्ति का जो जिक्र किया है, उसके मुताबिक, उनके पास 13 लाख 46 हजार 236 रूपये की संपत्ति है. जबकि बीजेडी के जिस रविंद्र जेना को इन्होंने हराया, उन्होंने अपनी संपत्ति चुनाव आयोग को बताई है 72 करोड़ 61 लाख 51 हजार 97 रूपये.

तेजस्वी सूर्या

तेजस्वी सूर्या बीजेपी की टिकट पर बेंगलुरू साउथ सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. 28 साल के तेजस्वी सूर्या पेशे से वकील हैं और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. सूर्या बीजेपी की ओर से संसद पहुंचे सबसे युवा सांसद हैं.

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या(फोटोः PTI)

सूर्या फिलहाल भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव हैं. साथ ही पार्टी की नेशनल सोशल मीडिया टीम के भी सदस्य हैं. सूर्या को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पसंद बताया जाता है. वे आरएसएस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में भी रहे हैं.

कार्ति चिदंबरम

पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. कार्ति चिदंबरम ने साल 2014 में भी किस्मत आजमाई थी, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इस सीट से कार्ति चिदंबरम के पिता पी. चिदंबरम सात बार सांसद रह चुके हैं.

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम(फोटोः PTI)

कार्ति चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में आरोपी हैं. उन पर आईएनएक्स मामले को लेकर भी केस चल रहा है. कार्ति पर आरोप है कि आईएनएक्स मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी धन दिलाने के लिए एफआईपीबी की मंजूरी में अनियमितता की गई. इस दौरान कार्ति के पिता पी. चिदंबरम केंद्रीय वित्तमंत्री थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल बीजेपी के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. सनी चुनावों से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. सनी देओल ने कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ को हराकर राजनीति में शानदार एंट्री की है.

गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल(फोटोः PTI)

फिल्मों में दमदार डायलॉग्स के लिए सनी देओल को काफी पंसद किया जाता है. लेकिन अब देश की नजर संसद के भीतर उनके संबोधन पर है.

गौतम गंभीर

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं. गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली सीट पर कड़े मुकाबले में कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी की आतिशी को हराया है.

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर(फोटोः PTI)

चुनावों के दौरान गौतम के खिलाफ आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी ने उनके बारे में विवादित पर्चे बंटवाने के आरोप लगाए थे. हालांकि, गंभीर ने इन आरोपों को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को आरोप साबित करने की चुनौती दी थी. गंभीर ने कहा था कि अगर उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

साल 2011 क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में अपनी पारी से भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले गंभीर की सियासी पारी पर अब सबकी नजर है.

अपराजिता सारंगी

पूर्व आईएएस अपराजिता सारंगी ने बीजेपी की टिकट पर ओडिशा की भुवनेश्वर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. अपराजिता सारंगी राज्य में सत्ताधारी बीजेडी के अरूप पटनायक को 23,839 वोटों से हराकर संसद पहुंची हैं.

पूर्व आईएएस और भुवनेश्वर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी(फोटोः PTI)

पूर्व आईएएस अपराजिता सारंगी ने बीते साल 27 नवंबर को बीजेपी में शामिल होकर अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. अपराजिता 1994 बैच की ओडिशा काडर की आईएएस अफसर थीं. उन्होंने पांच साल तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी.

राम्या हरिदास

लोकसभा चुनाव 2019 जीतकर संसद पहुंचीं केरल की एकमात्र महिला सांसद राम्या हरिदास भी सुर्खियों में हैं. 33 साल की राम्या मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के गढ़ अलथुरा से चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. एक मजदूर की बेटी राम्या हरिदास को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए चुना था.

केरल के अलथुरा से कांग्रेस सांसद राम्या हरिदास(फोटोः Ramya Haridas/Facebook)

राम्या हरिदास गांधी टैलेंट हंट की टॉपर थी. यह टैलेंट हंट 2010 में भविष्य के नेता चुनने के लिए आयोजित किया गया था. सांसद बनने से पहले राम्या हरिदास कोझिकोड म्युनिसिपल्टी की प्रमुख थीं.

रविकिशन

रवि किशन भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं. रविकिशन बीजेपी के टिकट पर योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से निर्वाचित होकर संसद पहुंचे हैं.

गोरखपुर को योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है. हालांकि, उपचुनाव में बीजेपी गोरखपुर सीट हार गई थी, लेकिन आम चुनावों में बीजेपी के रवि किशन ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कराई है.

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रविकिशन(फोटोः @ravikishann)

रवि किशन को भोजपुरी के अलावा हिन्दी फिल्मों में भी एक जाने-माने एक्टर के तौर पर देखा जा चुका है. अब देश सांसद के तौर पर उनकी सियासत देखेगा.

हंसराज हंस

सूफी सिंगर हंसराज हंस ने बीजेपी की टिकट पर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से चुनाव जीता है. सूफी सिंगर के तौर पर हंसराज हंस बड़ा नाम हैं, लेकिन अब उनकी सियासत पर सबकी नजर रहेगी.

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस(फोटोः PTI)

हंसराज हंस पंजाब की सियासत में सक्रिय रहे हैं. वे शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस में भी रह चुके हैं लेकिन इस बार बीजेपी के टिकट पर दिल्ली से चुनाव लड़कर उन्हें लोकसभा में एंट्री मिली है.

लॉकेट चटर्जी

बंगाली एक्ट्रेस लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंची हैं. लॉकेट चटर्जी बंगाली फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वे बंगाल में बीजेपी की महिला विंग की अध्यक्ष भी हैं.

लॉकेट चटर्जी(फोटोः @me_locket)

वोटिंग के दौरान लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला भी हुआ था, जिसका आरोप उन्होंने टीएमसी पर लगाया था. लोकसभा में उन पर लोगों की खास नजर रहेगी. पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 May 2019,08:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT