मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मायावती ने अखिलेश से वसूला एक साल पुराना ‘रिटर्न गिफ्ट’

मायावती ने अखिलेश से वसूला एक साल पुराना ‘रिटर्न गिफ्ट’

चुनावी नतीजों के बाद घर जाना तो दूर, अखिलेश ने बहन जी को धन्यवाद दिया और न ही 10 सीट तक पहुंचने की बधाई.

विक्रांत दुबे
नजरिया
Updated:
20 मई को आखिरी बार अखिलेश पहुंचे थे मायावती से मिलने
i
20 मई को आखिरी बार अखिलेश पहुंचे थे मायावती से मिलने
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

15 मार्च 2018 की शाम यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव की आहट जैसी थी, जब सबको चौंकाते हुए अखिलेश यादव मायावती के घर पहुंचे थे. ये वो दौर था जब उपचुनाव में एसपी ने गोरखपुर और फूलपुर जीती थी. इसके बाद से ये सिलसिला चलता रहा. आखिरी बार 20 मई को एग्जिट पोल रिपोर्ट के बाद अखिलेश, बहन जी के घर पहुंचे. लेकिन चुनावी नतीजों के बाद घर जाना तो दूर, न तो उन्होंने बहन जी को धन्यवाद दिया और न ही जीरो से 10 सीट तक पहुंचने की बधाई. कहीं उन्हें भी इस बात का पछतावा तो नहीं हो रहा, जिसका एसपी नेताओं को पहले से था?

मायावती के खिलाफ एसपी नेताओं के तल्ख तेवर

फिरोजाबाद के सिरसागंज से एसपी विधायक हरिओम यादव ने कहा कि मायावती से गठबंधन अखिलेश की सबसे बड़ी भूल थी. मायावती जीरो से दस पहुंच गयी और एसपी कहीं की न रही. एसपी विधायक की ये बातें तो चुनाव परिणाम के बाद की हैं, लेकिन इससे पहले ही दोनों पार्टियों के गठबंधन को लेकर एसपी में दबी जुबान ये चर्चा तेज थी. चूंकि पार्टी के बड़े और विश्वसनीय नेता मुलायम सिंह के हटने के बाद सिर्फ पार्टी धर्म निभा निभा रहे हैं, इसलिए अखिलेश यादव इसकी गंभीरता से दूर रह गये और गठबंधन को राजनीतिक जीत समझ रहे थे. हालांकि अंदर ही अंदर उठ रहे धुएं की तपिश उन्हें जरूर महसूस हुई होगी, तभी तो उन्होंने चुनाव से पहले 12 जनवरी को मायावती के साथ ज्वांइट प्रेस कांफेंस में कहा.

<b>मायावती जी का कोई अपमान</b><b>, </b><b>समाजवादियों का अपमान होगा</b>
<b>अखिलेश यादव</b>
एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ा दिल दिखाया था(फोटो: पीटीआई)

अखिलेश का दांव पड़ा उलटा

एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ा दिल दिखाया था, उन्हें कहीं न कहीं इस बात का डर था कि उनके कार्यकर्ता कुछ ऐसा न कर दे, जिससे दलित वोट उनके साथ आने में कतराये. दलितों को जोड़ने के लिए अखिलेश ने बहन जी के हर इशारे को स्वीकार किया. फिर भी नतीजा एसपी के पक्ष में नही रहा. एसपी को 2014 की तरह इस बार भी पांच सीटें मिली हैं, लेकिन नेताजी और अखिलेश को छोड़ डिंपल यादव सहित पूरा परिवार हार गया. वहीं जीरो सीट वाली बीएसपी साइकिल से सहारे 10 सीटें जीत ली.

<b>मैं उनकी जगह होती तो भले मेरा उम्मीदवार हार जाता, लेकिन उनके उम्मीदवार को हारने नहीं देती. उन्होंने कहा कि यह उनके (अखिलेश) अनुभव की कमी है, लेकिन मैं उनसे अनुभवी हूं</b>,<b> इसलिए इस गठबंधन को टूटने नहीं दूंगी.</b><b></b>
<b>मायावती</b><b> </b>

ये भी कह सकते है कि मायावती ने करीब एक साल पुराना रिर्टन गिफ्ट अखिलेश से ले लिया है. रिर्टन गिफ्ट का मतलब उपचुनाव में बीएसपी के अघोषित गठबंधन से एसपी ने जो सीटें जीती थीं. जिसके मात्र दस दिनों बाद हुए राज्यसभा चुनाव में अखिलेश के तमाम कोशिशों के बावजूद बीएसपी के भीमराव अंबेडकर चुनाव हार गये थे. जिस पर बहन जी ने कहा था कि अखिलेश में अनुभव की कमी है.

हिसाब बराबर हो चुका है कि अखिलेश ने 2 के बदले बहन जी को 10 सीटें दे दी है. लेकिन अब पहला सवाल है कि एसपी की सीटें क्यों नहीं बढ़ीं और दूसरा, यह गठबंधन चलेगा या नही?
एसपी के नाम पर बंट गये दलित वोट(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गठबंधन के बावजूद क्यों नही बढ़ीं एसपी की सीटें ?

ज्यादातर सीटों पर ये चीजें सामने आयी हैं कि एसपी के अधिकतर वोट तो बीएसपी को ट्रांसफर हुए लेकिन बीएसपी के वोट पूरी तरह एसपी को ट्रांसफर नही हो पाये. अगर ग्राउंड की बात करें तो यादव ही ऐसा था जो बीजेपी से मोर्चा संभाले हुए था. ज्यादातर जगहों पर एसपी के कार्यकर्ता बीएसपी के झंडे के साथ नजर आये. यूपी के चुनावी माहौल में बीजेपी के सामने कोई नजर आया तो सिर्फ एसपी थी. वहीं बीएसपी वोटर एकदम शांत दिखे, हालांकि ये उनका चुनावी स्वभाव भी है. चूंकि मायावती खुद मुलायम सिंह से लेकर डिंपल तक के समर्थन में चुनावी सभायें कर रही थीं, इसलिये यह तय माना जा रहा था दलित वोट बैंक बीएसपी की ही तरह पूरी तरह से एसपी के साथ है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कुशवाहा,मुकेश,मांझी की नैया डूबी, तीनों ने की एक ही गलती

एसपी के नाम पर बंट गये दलित वोट

मायावती भले ही गेस्ट हाउस कांड भूल गयीं, लेकिन उनके वोटर शायद इसे नही भूला पाये. चुनाव में दलितों जिन 38 सीटों पर बीएसपी के उम्मीद्वार थे उन्हें खुल कर वोट दिया. लेकिन जहां गठबंधन के दूसरे प्रत्याशी थे वहां दलित वोट बंट गये. कहा जा रहा है कि जाटव वोट तो एसपी को ट्रांसफर हुए, लेकिन अति दलितों ने एसपी से बेहतर बीजेपी को समझा.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत गिरकर 17.96 रह गया है. जबकि 2014 में एसपी को 22.35 प्रतिशत वोट मिले थे. दूसरी ओर इस बार बीएसपी को 19.26 फीसदी वोट मिले हैं जो पिछली बार के लगभग बराबर है.

दलित चिंतक प्रोफेसर एमपी अहिरवार का कहना है कि दोनों ही दलो में निचले स्तर पर आपसी तालमेल की काफी कमी थी. दोनों ही दल इस कांफिडेंस में थे कि दलित वोट तो मिलेगा ही. जिसका नुकसान हुआ है.

क्या है गठबंधन का भविष्य ?

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गुस्से में हैं तो अखिलेश यादव ने भी चुप्पी साध ली है. नतीजे सामने आने के बाद अखिलेश यादव की बीएसपी सुप्रीमो से मुलाकात नहीं होने से साफ है कि अंदरखाने कुछ न कुछ तो चल रहा है. क्योंकि बात-बात में मायावती से सलाह-मशविरा करने वाले अखिलेश यादव अब तक उनसे मिलने नहीं गए हैं. माना जा रहा है कि अखिलेश की चुप्पी ज्यादा दिन तक चली तो मायावती शांत रहने वाली नहीं हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 May 2019,08:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT