advertisement
मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासी ड्रामा जारी है. कभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का पलड़ा भारी दिखता है, तो कभी कमलनाथ सरकार का. कांग्रेस ने जहां एक ओर अपने दिल्ली लाए गए विधायकों को बचाकर राहत की सांस ली, तो वहीं दूसरी ओर पार्टी ने देर रात बीजेपी में ही सेंधमारी कर दी. मध्यप्रदेश में गुरुवार देर रात बीजेपी के तीन विधायक शरद कौल, संजय पाठक और नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की, जिसके बाद मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया.
हालांकि विधायक त्रिपाठी ने इस्तीफा देने से अभी इंकार किया है. माना जा रहा है कि यह तीनों विधायक शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होंगे. इस बीच जब भोपाल में कांग्रेस जब बीजेपी को झटका देने की तैयारी कर रही थी, उसी वक्त दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पर शिवराज सिह चौहान, धर्मेद्र प्रधान, अरविंद मेनन की 8 घंटे बैठक चली. देर रात नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली पहुंच गए.
छतरपुर-टीकमगढ़ औए आसपास के कांग्रेस विधायकों राहुल लोधी, प्रद्युम्न लोधी सहित कुछ अन्य के भी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के संपर्क में होने की बात कही जा रही है.
इस बीच बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने कहा, "हमारे नेता नजर बनाए हुए हैं. कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. सिंधिया खेमें के 35 विधायको ने कमलनाथ को समर्थन देने से इनकार कर दिया है. पहले कमलनाथ सरकार इससे निपट ले. हम अपने विधायकों को एकजुट रख लेंगे."
राज्य में बीते तीन दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ है. सरकार को समर्थन देने वाले 10 विधायकों के अचानक भोपाल से गायब हो जाने का मसला जोर पकड़े रहा, 6 विधायक भोपाल लौट आए हैं, चार विधायक अभी भी भोपाल से बाहर हैं, उनमें से कांग्रेस के एक विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है.
इस राजनीतिक घमासान के बीच अब मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. राज्य के ये नेता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को दिल्ली बुलाया गया है. दोनों नेता देर रात दिल्ली के लिए रवाना हुए. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले से ही दिल्ली में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Mar 2020,11:04 AM IST