advertisement
14 जून को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद अपनी कैबिनेट की बैठक ली. लेकिन खास बात ये है कि कैबिनेट बैठक भोपाल स्थित मंत्रालय में नहीं, बल्कि सिहोर के उसी रिजॉर्ट में हुई जहां करीब एक साल पहले शिवराज के नेतृत्व में बीजेपी विधायक इकट्ठे हुए थे. तब कांग्रेस नेता कमलनाथ की सरकार संकट में आ गई थी और बीजेपी को जरूरत थी कि वो अपने विधायकों को एकजुट रखे. बीजेपी सफल हुई, कमलनाथ की कांग्रेस सरकार गिरी और शिवराज (Shivraj singh chauhan) के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी. लेकिन अब भोपाल के राजनीतिक गलियारों में शिवराज के नेतृत्व को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
बीजेपी नेता सिंधिया की प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रभात झा की मुलाकात
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय की बैठक
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय की बैठक
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सुहास भगत की मुलाकात
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते हफ्ते शिवराज सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बीच में ही नर्मदा घाटी विकास परियोजनाओं में बजट से ज्यादा छूट दिए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया. विरोध इस कदर बढ़ा कि कुछ विधायक नरोत्तम के पाले में, तो वहीं कुछ विधायक शिवराज सिंह की तरफ से बोलने लगे. शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में कैबिनेट मीटिंग के दौरान इस तरह का विवाद पहली बार खड़ा हुआ. और इसी के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दिल्ली गए और कई नेताओं से मुलाकात की.
वहीं मार्च 2020 में मध्य प्रदेश में जो सियासी बदलाव हुआ उसके पीछे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई थी. राजनीतिनामा पुस्तक के लेखक और वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी बताते हैं कि 'मध्य प्रदेश की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के अंदर इस तरह की बागवत पहले से होती रही हैं. सबसे बड़ी घटना उमा भारती के वक्त हुई थी, जिस तरह से उमा भारती वाले किस्से को केंद्रीय नेतृत्व ने दबा दिया. उसके बाद से मध्य प्रदेश बीजेपी में इस तरह की सुगबुगाहट देखने को नहीं मिली है. इस घटना के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि पार्टी में शिवराज के विरोधी और मुख्यमंत्री बनने का सपना पाल रहे लोग आगे आए हैं.'
दीपक तिवारी बताते हैं कि 'मुख्यमंत्री बनने की कतार में नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल हैं. इस बार ऐसा लग रहा है कि शिवराज सिंह को लेकर भारी विरोध है, पार्टी में भी और जनता में भी. इसलिए ऐसा माहौल बन रहा है कि सीएम को बदला जाए.'
वरिष्ठ टीवी पत्रकार और 'वो 17 दिन' और 'ऑफ द स्क्रीन' जैसी चर्चित किताबों के लेखक ब्रजेश राजपूत बताते हैं कि 'मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, ये असंतोष कई मौकों पर दिख जाता है. ऐसा कैबिनेट मीटिंग में कभी नहीं हुआ है कि मंत्री आमने-सामने खड़े हो जाएं और गुट बन जाएं. कैबिनेट मीटिंग होने के बाद नरोत्तम मिश्रा उठकर बीजेपी दफ्तर आए, बीजेपी संगठन के नेताओं से मुलाकात की और नाराजगी जताई.'
ब्रजेश राजपूत का कहना है कि 'ऐसा माना जा रहा है कि शिवराज सिंह का कार्यकाल लंबा होता जा रहा है और अगर उनके कार्यकाल को अभी चुनौती नहीं दी गई तो दो साल बाद फिर विधानसभा चुनाव में उन्हीं को प्रोजेक्ट किया जा सकता है. हर नेता दूसरे नेता से मुलाकात की फोटो शेयर कर रहा है. नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली पहुंचकर भी अपनी नराजगी जताने की कोशिश की. लेकिन शिवराज सिंह चौहान बार-बार इस तरह की चुनौतियों से उबरकर बाहर निकले हैं.'
साफ है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में भी अंदरखाने कुछ-कुछ पक रहा है. आने वाले वक्त में पता चलेगा कि क्या एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान इन बगावती तेवरों को दबाने में कामयाब होते हैं या नहीं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined