advertisement
BJP first list of candidates for Madhya Pradesh: बीजेपी ने गुरुवार, 17 अगस्त को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा से काफी पहले ही बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
पार्टी ने 230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश के लिए कुल 39 उम्मीदवारों की घोषणा की है. आइए इस लिस्ट पर बारीकी से नजर डालकर देखते हैं कि यह लिस्ट बीजेपी की किस रणनीति की तरफ इशारा कर रही है? और पहली लिस्ट में किस जाति पर फोकस किया गया है.
मध्य प्रदेश के लिए पहली लिस्ट में घोषित 39 उम्मीदवारों में से 5 महिलाएं हैं जबकि 34 पुरुष उम्मीदवारों को जगह दी गयी है.
मध्य प्रदेश के लिए, पार्टी ने पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों में से आठ अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों और 13 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को चुना है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में जगह पाने वाले 39 उम्मीदवारों में से 14 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने पिछली बार भी विधानसभा चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी ने भोपाल जिले की दो सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें भोपाल मध्य से ध्रुव नारायण सिंह और भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को मैदान में उतारा गया है.
ब्राह्मणों पर अपनी टिप्पणी को लेकर 2022 में एमपी बीजेपी से निकाले गए प्रीतम सिंह लोधी को पिछोर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. मार्च 2023 में उनकी पार्टी में वापसी हुई थी.
इसकी एक वजह यह हो सकती है कि आलाकमान चुनावों से बहुत पहले ही पार्टी के अंतरकलह को भाप लेना चाहता हो ताकि उन्हें समय से पहले पहचाना और हल किया जा सके.
मध्य प्रदेश में जिन 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई, उनमें से ज्यादातर वे सीटें हैं, जिसपर बीजेपी 2018 के साथ-साथ 2013 में भी हारी थी.
गौरतलब है कि इस साल के अंत में राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के साथ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.
2018 के राज्य चुनावों में, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों में सत्ता खो दी. लेकिन वह एक साल से अधिक समय के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में सफल रही. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से केवल 15 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 68 सीटें मिलीं. दूसरी तरफ 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को 109 जबकि कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined