मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: हेडगेवार और दीनदयाल उपाध्याय को पढ़ेंगे MBBS छात्र, कांग्रेस हुई हमलावर

MP: हेडगेवार और दीनदयाल उपाध्याय को पढ़ेंगे MBBS छात्र, कांग्रेस हुई हमलावर

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसा 'सावरकर के माफीनामे के बारे मे भी पढ़ाएं'

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>मध्यप्रदेश में MBBS छात्रों के लिए अब RSS सांथापक कों पढना जरूरी</p></div>
i

मध्यप्रदेश में MBBS छात्रों के लिए अब RSS सांथापक कों पढना जरूरी

(फोटोः iStock)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एमबीबीएस (MBBS) स्टूडेंट्स के लिए इसी सत्र से आरएसएस (RSS) के संस्थापक डॉ बलराम हेडगेवार और BJP के दीन दयाल उपाध्याय को पढ़ना जरूरी कर दिया गया है. इसके बाद से राजनीति गर्मा गई है.

कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर छात्रों के ऊपर बीजेपी और RSS की विचारधारा थोपने का आरोप लगा रही है. जबकि बीजेपी इसे मूल्यों (Ethics) के लिए पढ़ना जरूरी बता रही है.

कांग्रेस का तंज

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले की आलोचना की. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा,

"वाह फुरसती मप्र सरकार! MBBS के छात्र अब पढ़ेंगे RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार व दीनदयाल उपाध्याय को भी! चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी, इसमें पशु चिकित्सक डॉ. मोहन भागवत व विचारक स्व.कैलाश सारंग जी को भी शामिल कर लीजिये ताकि इंसानों??? का इलाज बेहतर अच्छा हो सके?"

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने भी ट्वीट करके तंज कसा. उन्होने कहा 'अकेले हेडगेवार - दीनदयाल ही क्यों सावरकर के माफीनामे के बारे मे भी पढ़ाएं.'

अकेले हेडगेवार, दीनदयाल ही क्यों ? मैं तो भाजपा सरकार से बोलता हूँ कि सावरकर और गोडसे के बारे में भी बच्चों को पढ़ाएं जिससे पता चले कि सावरकर ने कितनी बार अंग्रेजों को माफीनामे लिखे और गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की हत्या की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'डॉक्टरों को पढ़ाई में एथिक्स पढ़ाना जरूरी है'

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस फैसले के बाद कहा, "डॉक्टरों को पढ़ाई में एथिक्स का पाठ पढ़ाना जरूरी है. डॉक्टर्स में वेल्यूस होनी चाहिए, डॉक्टर हेडगेवार देश को समर्पित थे आजादी में अहम योगदान दिया. इसके साथ अरविंद चरक, स्वामी विवेकानंद, दीनदयाल उपाध्याय, बीआर अम्बेडकर का पाठ भी बढ़ाया जाएगा."

उन्होंने आगे कहा कि जब भी महापुरूषों को महिमामण्डित करने की बात होती है तो कांग्रेस को तकलीफ होती है.

शिवराज सरकार पर जमकर बरसे कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ शिवराज सरकार के फैसले के बाद जमकर बरसे. उन्होंने BJP सरकार पर मेडिकल के छात्रों पर अपनी विचारधारा थोपने का आरोप लगाया.

कमलनाथ ने कहा, "BJP शुरू से ही अपनी विचारधारा और अपने खास एजेंडे को लोगों पर थोपने का काम करती रहती है , चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हो, अब मध्यप्रदेश में एमबीबीएस के छात्रों को जनसंघ व आरएसएस के संस्थापकों के विचार पढ़ाये जाएँगे."

"इसके पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव की सामग्री में भी इसी प्रकार अपनी विचारधारा के लोगों को शामिल करने का काम BJP ने किया है. पूरा देश जानता है कि BJP के लोगों का आजादी के संघर्ष से लेकर ,देश के स्वर्णिम इतिहास में कोई योगदान नहीं है लेकिन जानबूझकर इतिहास को तोड़ने मरोड़ने का, अपने लोगों को महिमामंडित करने का और अपनी विचारधारा को थोपने का काम करती रहती है और यह भी उसी एजेंडे का हिस्सा है."
कमलनाथ

कमलनाथ ने पूछा कि BJP सरकार स्पष्ट करें कि इन लोगों ने देश की आजादी के संघर्ष से लेकर देश के विकास में ऐसे कौन से उल्लेखनीय कार्य किए हैं जो इनके विचारों से पवित्र स्वास्थ्य के पेशे के छात्रों को अवगत कराया जाए?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT