advertisement
कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी स्कूल में हिजाब पर बैन की तैयारी है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में हिजाब यानी बुरके पर बैन लगेगा.
परमार ने कहा है कि मध्यप्रदेश का स्कूली शिक्षा विभाग अगले सत्र से स्कूलों में बच्चों के लिए ड्रेस कोड पर काम कर रहा है. परमार ने पत्रकारों से बात करते हुए हुए देश में योजनाबद्ध तरीके से शिक्षा को गलत तरीक से पेश करनी की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा-
बता दें कि इन दिनों कर्नाटक में कॉलेजों में हिजाब बैन को लेकर हंगामा मचा हुआ है. एक कॉलेज ने हिजाब पहनी लड़कियों को एंट्री देने से मना किया. बाद में दूसरे कॉलेज में कुछ लड़कों ने भगवा स्कॉर्फ पहन कर आने का प्रयास किया. इसके बाद राज्य ने धार्मिक पहचान वाले कपड़ों पर रोक लगा दी. काफी हंगामे के बाद लड़कियों को हिजाब के साथ एंट्री दी गई लेकिन उन्हें अलग बिठाया गया.
बता दें कि इससे पहले राज्य कथित लव जिहाद के खिलाफ कानून लेकर आया है. इसके तहत जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर दस साल तक की सजा का प्रावधान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Feb 2022,02:45 PM IST