मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक के बाद MP में ‘ऑपरेशन कमल’? BJP ने दी सरकार गिराने की धमकी

कर्नाटक के बाद MP में ‘ऑपरेशन कमल’? BJP ने दी सरकार गिराने की धमकी

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने भी दिए सरकार गिरने के संकेत

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
कर्नाटक के बाद MP में ‘ऑपरेशन कमल’? BJP ने दी सरकार गिराने की धमकी
i
कर्नाटक के बाद MP में ‘ऑपरेशन कमल’? BJP ने दी सरकार गिराने की धमकी
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी खतरे के बादल मंडराते दिख रहे हैं. एक राज्य की हलचल खत्म होते ही दूसरे राज्य में बीजेपी नेताओं ने चहलकदमी शुरू कर दी है. अब मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार गिराने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें सिर्फ ऊपर वालों के आदेश का इंतजार है. वहीं खुद पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ सरकार गिरने के संकेत दिए हैं.

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा में मध्य प्रदेश सरकार को गिराने का दावा करते हुए कहा,

‘हमारे ऊपर वाले नंबर एक या फिर नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी.’ इससे पहले कर्नाटक पर रिएक्शन देते हुए भार्गव ने कहा था कि मध्य प्रदेश में जल्द ही सरकार अपना पिंडदान करवाएगी.

कमलनाथ ने दिया जवाब

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने बीजेपी नेता गोपाल भार्गव के इस बयान का जवाब दिया. उन्होंने विधानसभा में कहा, 'आपके ऊपर वाले नंबर एक और नंबर दो समझदार हैं. इसलिए आदेश नहीं दे रहे हैं. आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमलनाथ सरकार पर उठाए थे सवाल

गोपाल भार्गव से जब पूछा गया कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने पर आप क्या कहते हैं. तो इस सवाल पर उन्होंने कहा, लंगड़ सरकारों का यही हाल होता है. इसके बाद भार्गव ने सीधे कर्नाटक का उदाहरण मध्य प्रदेश पर फिट कर दिया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की भी यही हालत है. किसानों के साथ छल करके कांग्रेस ने उनके वोट लिए.

शिवराज सिंह ने भी दिए संकेत

गोपाल भार्गव के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ सरकार गिरने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था -

‘हम मध्य प्रदेश सरकार गिराने का कारण नहीं बनेंगे. कांग्रेस नेता खुद ही सरकार के पतन के लिए जिम्मेदार होंगे. कांग्रेस पार्टी के भीतर कलह है और उसे बसपा का समर्थन हासिल है, अगर कुछ होता है तो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं.’

'ऊपर वाले' का मतलब ?

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने नंबर एक और नंबर दो के ऊपरवालों का जिक्र किया. उनके मुताबिक नंबर एक और नंबर दो के आदेश पर सिर्फ कुछ ही घंटों में सरकारें गिराई जा सकती हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेताओं ने 'ऊपर वाले' को याद किया हो. बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय भी 'ऊपर वाले' की जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने कहा था- ‘ये सरकार पांच साल चलने वाली नहीं है. जिस दिन ऊपर से सिग्नल मिल गया उस दिन उल्टा लटका देंगे.’ लेकिन गोपाल भार्गव ने नंबर बताकर कुछ हद तक साफ कर दिया कि वो आखिर किसके आदेश की बात कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Jul 2019,02:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT