मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar: नीतीश कुमार ने अमित शाह से 2 दिन पहले कहा था कि चिंता न करें- BJP

Bihar: नीतीश कुमार ने अमित शाह से 2 दिन पहले कहा था कि चिंता न करें- BJP

Bihar Political Crisis Live: बिहार के राजनैतिक हालात से जुड़े सभी लाइव अपडेट आपको इस ब्लॉग में देखने को मिलेंगे

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नीतीश कुमार&nbsp;</p></div>
i

नीतीश कुमार 

फोटो : क्विंट हिंदी

advertisement

Bihar Political Crisis Latest Hindi News Updates 10 August 2022: राजनीति में आपने मौसम वैज्ञानिक तो कई देखे होंगे, लेकिन जब ऐसा शख्स तलाशेंगे जो न सिर्फ राजनीतिक भविष्यवाणी सटीक करता हो बल्कि मौसम को खुद नियंत्रित भी कर लेता हो तो सबसे पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का नाम याद आएगा. बीजेपी का साथ छोड़ RJD के साथ सरकार बनाने का फैसला नीतीश का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. आज नीतीश कुमार ने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस बड़े घटनाक्रम के सारी अपडेट्स आपको क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग में नीचे देखने को मिलेंगे, तो बस जुड़े रहिए यहां और रखिए खुद को अपडेट.

Bihar Govt Formation नीतीश कुमार ने NDA छोड़ा लेकिन बीजेपी के साथ रहेंगे पशुपति कुमार पारस

बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच जहां एक और नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है और नीतीश कुमार महागठबंधन के खेमे से बिहार के सीएम बन रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गठबंधन के दलों का आना-जाना भी शुरू हो गया है. बिहार में जहां जेडीयू और बीजेपी की दोस्ती एक बार फिर से टूट गई है और दोनों की राहें जुदा हो गई हैं तो वहीं एनडीए के ही दूसरे घटक और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे पशुपति कुमार पारस की लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय ने एनडीए में ही बने रहने का फैसला लिया है.

बीजेपी नेता सांसद रविशंकर प्रसाद नीतीश पर बरसे 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरा सवाल है भ्रष्टाचार के गोद में नीतीश जी फिर से चले गए. उन्होंने 2017 में क्या कहा था? रेलवे भर्ती, मॉल, रेलवे होटल को रांची में बेचने के मामले में भारी घपला हुआ है. तेजस्वी ने कहा था कि मैं अपने वकील से बात करूंगा. क्या अब नीतीश जी को जबाव मिल गया?

शपथ से पहले  RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा-

ये सिर्फ सरकार शपथ नहीं लेने जा रही है, बल्कि 2017 से लेकर 2020 तक के जनादेश की घर वापसी हो रही है. ये बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे दौर में जब मौजूदा बीजेपी ने ये तय कर लिया है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को क्षत-विक्षत करना है. बिहार ने एक संदेश दिया है.

RJD ने विधानसभा अध्‍यक्ष से स्‍वयं इस्‍तीफा देने का आग्रह किया है

पटना में  बीजेपी का धरना शुरू

पटना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद' के नारे लगाए. पार्टी के कई आला नेता धरने पर बैठे

पटना में BJP का धरना

नीतीश पर भड़की बीजेपी

नीतीश पर बरसे पूर्व डिप्टी सीएम तरकीशोर प्रसाद

सरकार से नीतीश कुमार को अलग होने पर पूर्व डिप्टी सीएम तरकीशोर प्रसाद ने नीतीश पर हमला बोला है और कहा की जो अपने दम पर सरकार नही बना सकते वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, यह हास्यास्पद है.

शपथ ग्रहण से पहले तेजप्रताप का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो विक्ट्री का साइन दिखा रहे हैं. 

तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंचे

तेजस्वी यादव सीएम आवास पर गुलाबी कुर्ते में पहुंचे. तेजस्वी यादव 2 बजे बिहार के उपमुख्यमंत्री की लेंगे शपथ.

रविशंकर प्रसाद ने कहा नीतीश जनता के साथ किया विश्वासघात

 Bihar Politics Live: नीतीश-तेजस्वी गठबंधन का असर 2024 चुनाव पर- प्रशांत किशोर

नीतीश ने किया जनादेश का अपमान- BJP

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था, लेकिन जनादेश का अपमान कर नीतीश अब उन्हीं के साथ हो लिए जिनके खिलाफ वे राजनीति में अपनी पहचान बनाए हैं.

सुशील मोदी का नीतीश पर आरोप 

बिहार पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो कह रहे हैं JDU को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. शिवसेना का उदाहरण दिया जा रहा है. शिवसेना हमारा सहयोगी दल थोड़ी था, वो वहां सत्ताधारी दल था. हमने सहयोगी दल रहते हुए किसी पार्टी को नहीं तोड़ा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आज तक किसी को धोखा नहीं दिया है. हमने नीतीश को एक बार नहीं पांच बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. 17 साल का हमारा संबंध था, लेकिन आपने दोनों बार एक झटके में तोड़ दिया.

उन्होंने यह भी कहा कि सफेद झूठ कि आरसीपी सिंह को बिना पूछे केंद्र में मंत्री बना दिया गया. अगर बिना पूछे मंत्री बना दिया गया तो 1.5 साल तक वे मंत्री कैसे बने रहे, आप (नीतीश) इतने ताकतवर थे कि एक दिन में उनको हटवा सकते थे.

नीतीश सिर्फ दिखावे के लिए सीएम होंगे और असली सीएम तेजस्वी होंगे- सुशील मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि, हम देखना चाहेंगे कि बिहार की नई सरकार तेजस्वी के साथ कैसे काम करती है. यह महागठबंधन अगले चुनाव से पहले गिर जाएगा. नीतीश कुमार सिर्फ दिखावे के लिए सीएम होंगे और असली सीएम तेजस्वी यादव होंगे.

उन्होंने कहा कि, नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए को वोट देने वाले बिहार के लोगों का अपमान किया है.

नीतीश कुमार जल्द बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

नीतीश कुमार जल्द राजभवन में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तेजस्वी यादव सहित बिहार के तमाम नेता शपथ ग्रहण से पहले राजभवन पहुंचे.

Bihar: नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली, तेजस्वी बने डिप्टी CM

बिहार में शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई. साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PM मोदी को लेकर नीतीश कुमार ने कहा -  अब 2024 की चिंता करनी चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, 2014 में जीते थे, लेकिन अब 2024 की चिंता करनी चाहिए.

साथ ही उन्होंने बीजेपी के जल्दी गिरने के दावे पर कहा कि, नई सरकार ठीक चलेगी.

बिहार की जनता के लिए बहुत अच्छा हुआ है- बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी

शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि, बिहार की जनता के लिए बहुत अच्छा हुआ है. मैं जनता को धन्यवाद देती हूं. सब बहुत खुश हैं.

2024 में हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है- नीतीश कुमार

2024 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा कि- नहीं, हमारी किसी भी पद के लिए कोई दावेदारी नहीं है. लेकिन जो 2014 में आए वो 2024 के बाद रह पाएंगे या नहीं?

राबड़ी आवास पहुंचे तेजस्वी यादव

पटना में अपनी मां राबड़ी देवी के घर पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों ने घर के बाहर जश्न मना रहे हैं और जमकर पटाखे जला रहे हैं.

"आज 'पलटूराम' 'कलटूराम' बन गए"- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री व BJP नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि "आज 'पलटूराम' 'कलटूराम' बन गए. मुझे पता चला कि लालू यादव ने उन्हें(नीतीश कुमार)बधाई दी है. लालू यादव ने एक बार ट्वीट किया था कि वे एक सांप हैं,जैसे सांप अपनी त्वचा छोड़ता है, वे अपना गठबंधन छोड़ देते हैं और हर 2 साल में नया गठबंधन कर लेते हैं."

"नीतीश जी ऐसा कर सकते हैं, इसकी खबर नहीं थी"- पशुपति कुमार पारस

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि "कल जो भी हुआ वह सही नहीं हुआ. ये बिहार के हित के लिए सही नहीं हुआ. 2020 में जब चुनाव हुए और 43 विधायक उनके दल के चुन कर आए थे इसके बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया. नीतीश जी ऐसा कुछ कर सकते हैं हमें इसकी खबर नहीं थी"

गरीबों और युवाओं को एक महीने के भीतर बंपर नौकरी देंगे- तेजस्वी यादव

बिहार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "आज बिहार ने वो कर दिखाया जो देश को करना है. हम लोगों ने सदन से लेकर सड़क तक बेरोजगारी की लड़ाई लड़ी है. मुख्यमंत्री जी के निर्णय से हम लोगों को एक मौका मिला है की जनता और नौजवानों के दुख दर्द को दूर कर सकें. रोजगार को लेकर हमारी मुख्यमंत्री जी से बात हुई है और 1 महीने के अंदर बिहार में लोगों को ऐसी बंपर नौकरियां मिलेगी जो किसी और राज्य में नहीं हुआ होगा"

"महागठबंधन इतना मजबूत है कि बिहार विधानसभा में विपक्ष में बीजेपी अकेली बचेगी... सीएम नीतीश कुमार द्वारा लिया गया मुश्किल फैसला एक ऐसा फैसला है जिसकी जरूरत थी. सांप्रदायिक तनाव बीजेपी द्वारा फैलाया जा रहा था, वे क्षेत्रीय दलों को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे"
तेजस्वी यादव

बीजेपी झारखंड में सरकार गिराने वाली थी,अब बिहार में खुद की सरकार डूब गई- छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने आज झारखंड में कहा कि "वे (बीजेपी) झारखंड में सरकार गिराने वाले थे अब खुद की सरकार डूब गई. जो दूसरे के लिए गड्ढा खोदता है वो कई बार खुद भी गिर जाता है. NDA के प्रमुख साथी एक-एक करके साथ छोड़ते जा रहे हैं. पहले अकाली दल, फिर शिवसेना और अब JDU ने साथ छोड़ दिया."

बाहर से समर्थन देते हुए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम की मांग की है- CPIML(L)

CPIML(L) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि हमने नई बिहार सरकार को बाहर से समर्थन देते हुए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम की मांग की है.

नीतीश किसी गठबंधन के वफादार नहीं रहे,BJP को आगाह किया था-  चिराग पासवान

LJP (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि "बिहार की राजनीति को समझने वालों को इस फेरबदल से आश्चर्य नहीं हुआ होगा. मुख्यमंत्री तो कभी अपने शब्दों पर टीके ही नहीं रहे. कभी किसी गठबंधन के साथ ये वफादार नहीं रहे हैं. मैंने तो बीजेपी को निरंतर आगाह किया था"

मैंने भी दल बदला है लेकिन नीतीश कुमार की तरह नहीं बदला- हिमंत बिस्वा सरमा

असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि "आप कैसे गारंटी दे सकते हैं कि नीतीश कुमार 6-8 महीने बाद इस गठबंधन (महागठबंधन) को नहीं छोड़ेंगे. वो सबसे अप्रत्याशित व्यक्ति हैं. हमने भी राजनीतिक दल बदला है लेकिन हमने उनकी तरह नहीं बदला है. हर 6 महीने में पार्टी बदलने वालों के लिए वे 'मार्गदर्शक' हैं."

नीतीश कुमार ने अमित शाह से 2 दिन पहले कहा था-चिंता न करें: BJP

अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा बीजेपी के गठबंधन तोड़ने से एक दिन पहले नीतीश कुमार को फोन किया था और नीतीश कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि "चिंता करने की कोई बात नहीं है". यह दावा वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए किया है.

एक महीने बाद दिख जाएगा कि बिहार में किस तरह रोजगार दिया जा रहा है- तेजस्वी यादव

तेजस्वी के पुराने वादे को लेकर सवाल किया जा रहा है कि क्या तेजस्वी बिहार में प्रत्येक साल 10 लाख रोजगार देंगे? इस पर उन्होंने स्पष्ट जवाब देते हुए कहा है कि एक महीने बाद दिख जाएगा कि बिहार में किस तरह रोजगार दिया जा रहा है.

रोजगार के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इसके संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत हुई है. सीएम बिहार में रोजगार को लेकर सकारात्मक है. जल्द ही इसका परिणाम दिख जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों से ज्यादा बिहार में रोजगार दिया जाएगा. एक महीने बाद बिहार में देखिएगा कि किस तरह युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है.

24 अगस्त को बहुमत साबित करेंगे नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ लेने के बाद अपने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कैबिनेट की पहली बैठक की है. कैबिनेट की बैठक में 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है.

राज्यपाल को इससे संबंधित जानकारी भेज दी जाएगी. राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा. इस सत्र के दौरान नीतीश कुमार अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे.

नीतीश कुमार और ममता बनर्जी लड़ेंगे,फायदा बीजेपी को होगा- दिलीप घोष

BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि "पिछले लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा था और पूरे देश में घुम-घुमकर लोगों से मुलाकात की थी. अब उन्हीं लोगों को लेकर नीतीश बाबू भी प्रधानमंत्री बनने चले हैं, ये उनका बहुत पुराना सपना है."

"अब लड़ाई तो नीतीश कुमार और ममता बनर्जी में होगी की दूसरे स्थान पर कौन रहता है? जितनी लड़ाई बढ़ेगी, बीजेपी उतनी ही मजबूत होगी"
दिलीप घोष , BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

बिहार की तरह UP की जनता भी दूध की मक्खी की तरह BJP को उखाड़ फेंकेगी- अखिलेश यादव

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार की तरह उत्तर प्रदेश की जनता भी दूध की मक्खी की तरह बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Aug 2022,10:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT