advertisement
उद्धव ठाकरे का 'तख्तापलट' कर बीजेपी के साथ गठबंधन की मदद से मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) विधानसभा के फ्लोर (Maharashtra Floor Test) पर अपना बहुमत साबित कर दिया है. विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे सरकार के पक्ष में कुल 164 वोट पड़े हैं जो कि बहुमत के जादुई आंकड़े- 144 से 20 वोट से अधिक है. जबकि उनके विपक्ष में 99 वोट पड़े हैं.
इसके साथ ही महाराष्ट्र में पिछले लगभग 2 हफ्तों से चल रहे सियासी संकट और बगावती एपिसोड का यह अध्याय अभी के लिए समाप्त हो गया है.
विधानसभा अध्यक्ष ने इस मांग को अपनी अनुमति दे और एक एक वोट की गिनती की प्रक्रिया शुरू हो गयी. इसके लिए सदस्यों को गिनती के लिए खड़े होने के लिए कहा गया.
महाराष्ट्र में बुलाए गए दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन, रविवार को बीजेपी के राहुल नार्वेकर विधानसभा नए अध्यक्ष चुन लिए गए थे. इससे जहां बागी शिवसेना विधायकों और बीजेपी की सत्ताधारी गठबंधन को फ्लोर टेस्ट के पहले ही बड़ी बढ़त मिल गयी थी. वहीं उद्धव ठाकरे जानते थे कि नए विधानसभा अध्यक्ष उनके 'असली शिवसैनिक' होने के दावों और बागियों के खिलाफ दल-बदल कानून के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे.
महाराष्ट्र सरकार को संभालने के कुछ दिनों बाद बीजेपी-शिंदे समूह गठबंधन ने रविवार को राज्य विधानसभा में अपनी पहली चुनौती को आसानी से पार कर लिया. बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर ने विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. नरवेकर को जहां 164 वोट मिले, वहीं उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार राजन साल्वी को केवल 107 वोट मिले.
इसके अलावा, अध्यक्ष ने एकनाथ शिंदे की 2019 में शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्ति को बरकरार रखा. यानी बीजेपी-शिंदे गुट के गठबंधन के पहले प्रयोग (विधानसभा अध्यक्ष) ने सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट में उनके लिए आसान मंच सजा दिया.
शिंदे खेमे के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली उद्धव ठाकरे गुट की एक याचिका सुप्रीम कोर्ट के सामने है. लेकिन 16 विधायकों के अयोग्य होने की स्थिति में भी नई सरकार सुरक्षित दिख रही थी.
राहुल नार्वेकर का विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव जीतना, जिसमें उन्हें 164 वोट मिले, भी बता रहा है कि शिंदे सरकार का मजबूत स्थिति में हैं.
सीएम एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस ने रविवार रात फ्लोर टेस्ट से पहले एक और बैठक की थी. गोवा से बागियों की वापसी के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की यह लगातार दूसरी शाम की बैठक थी. जाहिर तौर पर बीजेपी और शिंदे गुट फ्लोर टेस्ट में कोई चूक नहीं चाहता है.
बागी शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के मुख्य सचेतक/ चीफ व्हिप भरत गोगावाले ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को एक याचिका देकर पार्टी के 16 विधायकों को व्हिप का उल्लंघन करने पर निलंबित करने की मांग की है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायकों के नए पार्टी व्हिप को मान्यता देने के नए स्पीकर के आदेश के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तारीख 11 जुलाई को तय की है.
एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है क्योंकि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार अगले छह महीनों में गिर सकती है. उन्होंने रविवार की शाम को मुंबई में NCP विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं को संबोधित करते हुए यह बयान दिया.
पवार ने यह भी दावा किया कि इस प्रयोग की विफलता के कारण कई बागी विधायक अपनी मूल पार्टी में लौट आएंगे. उन्होंने कहा कि अगर हमारे हाथ में केवल छह महीने हैं, तो NCP विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में अधिक समय बिताना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 Jul 2022,08:53 AM IST