advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के आहेरी में चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने एक बार फिर राहुल गांधी का जिक्र किया. उन्होंने शरद यादव औ राहुल गांधी से कहा कि जनता के सामने हिसाब-किताब लेकर आइए. अमित शाह ने शरद यादव से कहा कि आपके 50 सालों पर हमारे 5 सालों का पलड़ा भारी पड़ रहा है. अमित शाह ने कहा,
अमित शाह ने कहा कि ‘मैं शरद राव को चैलेंज देना चाहता हूं कि गढ़चिरौली के चौराहे पर हिसाब लेकर आ जाओ. मेरा युवा मोर्चा का अध्यक्ष आएगा और आपके 50 साल और हमारे 5 साल हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं.’
अमित शाह ने आहेरी में कांग्रेस और बीजेपी सरकार की तुलना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए ज्यादा बजट दिया था. उन्होंने कहा, "केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तब 13वें वित्त आयोग में महाराष्ट्र को 1.15 लाख करोड़ रुपये दिए थे. मोदी जी ने 14वें वित्त आयोग में महाराष्ट्र को 4.38 लाख करोड़ रुपये देने का काम किया है. मोदी सरकार और देवेन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र का गौरव बढ़ाया है."
अमित शाह ने शहीदों को सम्मान देने की भी बात कही. उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अलग से शहीद स्मारक बनाने का निर्णय करके उन आदिवासी वीरों को सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा, पहले प्रचार किया जाता था कि नक्सलवाद विकास के लिए है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि ये नक्सलवाद विकास का विरोधी है. ये सभी विकास परियोजनाओं का विरोध करता है. पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने नक्सलवाद पर लगाम कसी है घोषणा पत्र में भाजपा सरकार 85% से ज्यादा स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined