मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र चुनाव: BJP की लिस्ट जारी, 8 विधायकों का कटा टिकट

महाराष्ट्र चुनाव: BJP की लिस्ट जारी, 8 विधायकों का कटा टिकट

बीजेपी-शिवसेना के बीच तय हुआ सीट शेयरिंग फॉर्मूला

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
बीजेपी-शिवसेना के बीच तय हुआ सीट शेयरिंग फॉर्मूला
i
बीजेपी-शिवसेना के बीच तय हुआ सीट शेयरिंग फॉर्मूला
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने कुल 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, वहीं शिवसेना ने भी सभी 124 सीटों की जानकारी दी है. शिवसेना को कुल 126 सीटें दी गई हैं. उन्हें बीजेपी के कोटे से दो एमएलसी दिए जाएंगे.

बीजेपी की लिस्ट में सीएम के पीए अभिमन्यु पवार को मराठवाड़ा की अवस विधानसभा सीट से टिकट मिला है. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी ने काटे विधायकों के टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में कई विधायकों का पत्ता काट दिया गया है. बताया जा रहा है कि पहली लिस्ट से कुल 8 लोगों के नाम गायब हैं. एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े, प्रकाश महेता और चंद्राशेखर बवानकुले का नाम पहली लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि कुछ विधायकों का नाम बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल हो सकता है. लेकिन कई पुराने विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं.

किसकी जगह किसे मिला टिकट

  • मुलुंड - सरदार तारा सिंघ -मिहीर कोटेचा
  • पुणे कॅन्टोन्मेंट - दिलीप कांबळे - सुनील कांबळे (भाई)
  • शिवाजी नगर - विजय काळे - सिद्धार्थ शिरोळे
  • कोथरूड - मेधा कुलकर्णी - चंद्रकांत पाटील ( बीजेपी अध्यक्ष )
  • माजलगाव - आर टी देशमुख - रमेश अडसकर
  • आर्णी - राजू तोडसम -संदीप धुर्वे
  • विक्रमगड - विष्णू सावरा - हेमंत सावरा (बेटा)
  • शहादा - उदेसिंग पाडवी -राजेश पाडवी (बेटा)
  • मुखेड - गोविंद राठोड - डॉ. तुषार राठोड़
मुलुंड विधानसभा सीट से तारासिंग का टिकट काटा गया है. बता दें कि पीएमसी बैंक घोटाला मामले में तारा सिंह के बेटे रणजीत सिंह का नाम आया है. वो PMC बैंक के डायरेक्टर हैं. हालांकि तारा सिंह की उम्र 75 साल से ज्यादा है, उनके टिकट काटे जाने का एक कारण ये भी हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी का हाथ थामने वालों को भी टिकट

बीजेपी ने दल बदलने वाले नेताओं को भी टिकट देकर इनाम दिया है. बीजेपी ने चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे पाटील, हर्षवर्धन पाटील, संदीप नाईक, बबनराव पाचपुते, कालिदास कोळंबकर, जयकुमार गोरे, वैभव पिचड, राणा जगजित सिंह, शिवेंद्रराजे भोसले जैसे नेताओं को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 Oct 2019,02:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT