advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने कुल 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, वहीं शिवसेना ने भी सभी 124 सीटों की जानकारी दी है. शिवसेना को कुल 126 सीटें दी गई हैं. उन्हें बीजेपी के कोटे से दो एमएलसी दिए जाएंगे.
बीजेपी की लिस्ट में सीएम के पीए अभिमन्यु पवार को मराठवाड़ा की अवस विधानसभा सीट से टिकट मिला है. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से चुनाव लड़ेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में कई विधायकों का पत्ता काट दिया गया है. बताया जा रहा है कि पहली लिस्ट से कुल 8 लोगों के नाम गायब हैं. एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े, प्रकाश महेता और चंद्राशेखर बवानकुले का नाम पहली लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि कुछ विधायकों का नाम बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल हो सकता है. लेकिन कई पुराने विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं.
बीजेपी ने दल बदलने वाले नेताओं को भी टिकट देकर इनाम दिया है. बीजेपी ने चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे पाटील, हर्षवर्धन पाटील, संदीप नाईक, बबनराव पाचपुते, कालिदास कोळंबकर, जयकुमार गोरे, वैभव पिचड, राणा जगजित सिंह, शिवेंद्रराजे भोसले जैसे नेताओं को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Oct 2019,02:17 PM IST