advertisement
महाराष्ट्र पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सियासी तूफान मचा है. एक तरफ देवेंद्र फड़णवीस के कंधे पर किसी भी तरह सरकार बचाने की जिम्मेदारी है, तो वहीं विपक्ष की कोशिश है कि किसी भी तरह बीजेपी फ्लोर टेस्ट में फेल हो जाए. सीएम दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगें. तो वहीं बीजेपी ने आज रात 9 बजे वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे क्लब अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. इससे पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सोमवार को अपने विधायकों को शपथ दिलाई थी. मुंबई के हयात ग्रैंड होटल में 162 विधायक मौजूद थे.
महाराष्ट्र में नए गठबंधन के तौर पर उभर रहे शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का दावा है कि उनके पास बहुमत है. मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में विधायकों की परेड में 162 विधायक शामिल हुए थे. इसके जवाब में बीजेपी वानखेड़े स्टेडियम में अपना दम दिखाने की तैयारी कर रही है. मंगलवार की रात 9 बजे बीजेपी 27 नवंबर को शक्ति परीक्षण से पहले अपनी ताकत दिखाएगी
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा से पहले होटल ग्रैंड हयात में दिखा पवार का पावर
सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही अपना फैसला सुनाया, एनसीपी के तमाम नेताओं ने बैठक हुई. प्रधानमंत्री मोदी भी पार्लियामेंट में गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक करने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये बैठक भी महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर है. इससे पहले महाराष्ट्र में बीजेपी के नेताओं की भी बैठक हुई है.
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाए जाने का फैसला रद्द करने की मांग की थी. वहीं विपक्ष ने फडणवीस के इस्तीफे की भी मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined