ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र विधानसभा से पहले होटल ग्रैंड हयात में दिखा पवार का पावर

संजय राउत ने किया था विधायकों की ‘परेड’ का ऐलान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सोमवार को अपने विधायकों को शपथ दिलाई. मुंबई के हयात ग्रैंड होटल में शिवसेना-NCP-कांग्रेस के 162 विधायक मौजूद हैं. इस बीच होटल में विधायकों ने महा विकास अगाड़ी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

सभी विधायकों के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडगे और अशोक चह्वाण भी मौजूद हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“हम सिर्फ 162 हैं”

हयात होटल में मौजूद कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, "हम 162 से ज्यादा नहीं, सिर्फ 162 विधायक हैं. हम सभी सरकार का हिस्सा होंगे. मैं सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बीजेपी को रोकने के लिए इस गठबंधन की अनुमति दी. राज्यपाल को हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए."

शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा, "हमारी लड़ाई सिर्फ सत्ता के लिए नहीं है, हमारी लड़ाई 'सत्यमेव जयते' के लिए है. जितना आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, उतना ही हम एकजुट होंगे."

“ये गोवा नहीं, महाराष्ट्र है”

बीजेपी पर निशाना साधते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, "हम यहां महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक साथ हैं. महाराष्ट्र में बहुमत के बिना एक सरकार का गठन किया गया है. कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी के पास कहीं भी बहुमत नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने सरकार बनाई."

हमें बहुमत साबित करने में कोई समस्या नहीं होगी. जो पार्टी से निलंबित है, वह कोई आदेश नहीं दे सकता. फ्लोर टेस्ट के दिन, मैं 162 से ज्यादा विधायकों को लाऊंगा. ये गोवा नहीं है, महाराष्ट्र है.
शरद पवार, एनसीपी चीफ
0

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?

सोमवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह राज्य के राज्यपाल द्वारा देवेंद्र फडणवीस को 23 नवंबर को सीएम के रूप में शपथ दिलाने के फैसले के खिलाफ शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की ओर से दायर याचिका पर मंगलवार को सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी.

जस्टिस एनवी रमना, अशोक भूषण और संजीव खन्ना की बेंच इस मामले में फ्लोर टेस्ट कराने का फैसला सुना सकती है.

शिवसेना-NCP-कांग्रेस का दावा?

महाराष्ट्र में नए गठबंधन के तौर पर उभर रहे शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का दावा है कि उनके पास बहुमत है. तीनों दलों के मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में विधायकों की परेड में 162 विधायक शामिल हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×