मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मराठा आरक्षण OBC कोटे से देने के खिलाफ"- छगन भुजबल का शिंदे सरकार से इस्तीफा

"मराठा आरक्षण OBC कोटे से देने के खिलाफ"- छगन भुजबल का शिंदे सरकार से इस्तीफा

Chhagan Bhujbal: छगन भुजबल ने कहा- मैंने 16 नवंबर को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>"मराठा आरक्षण के विरोधी नहीं लेकिन OBC कोटे में दिये जाने के खिलाफ"- छगन भुजबल</p></div>
i

"मराठा आरक्षण के विरोधी नहीं लेकिन OBC कोटे में दिये जाने के खिलाफ"- छगन भुजबल

फोटो-IG/chhaganbhujbalofficial

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंत्री छगन भुजबल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह मराठा समुदाय को बैक डोर से सुविधा दे रही है. उन्होंने कहा कि वह मराठों को आरक्षण मिलने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन मौजूदा OBC कोटे से न दिया जाए. शनिवार, 3 फरवरी को उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने नवंबर में राज्य मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया था. छगन भुजबल NCP के अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के नेता हैं.

एक रैली को संबोधित करते हुए, छगन भुजबल, ने कहा कि वह मराठों को आरक्षण मिलने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन मौजूदा OBC कोटा में बंटवारा करने के खिलाफ हैं.

"विपक्ष के कई नेता, यहां तक ​​कि मेरी सरकार के नेता भी कहते हैं कि मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए. किसी ने कहा कि भुजबल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए. मैं विपक्ष, सरकार और अपनी पार्टी के नेताओं को बताना चाहता हूं कि 17 नवंबर को अंबाद में आयोजित ओबीसी एल्गर रैली से पहले, मैंने 16 नवंबर को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उस कार्यक्रम में शामिल होने गया.''
छगन भुजबल, मंत्री महाराष्ट्र

"बर्खास्तगी की जरूरत नहीं, मैंने इस्तीफा दे दिया है"- भुजबल

भुजबल ने आगे कहा...

"वह दो महीने से अधिक समय तक चुप रहे क्योंकि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने उन्हें इस बारे में नहीं बोलने के लिए कहा था. बर्खास्तगी की कोई जरूरत नहीं है. मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है. मैं अंत तक ओबीसी समाज के लिए लड़ूंगा."

भुजबल मराठा आरक्षण की मांग से निपटने के लिए राज्य सरकार की आलोचना करते रहे हैं. जिसके चलते उनसे खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के रूप में उनके इस्तीफे की मांग की गई है. उन्होंने सरकार पर मराठा आरक्षण नेता मनोज जारांगे की मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था.

एकनाथ शिंदे खेमे के एक शिवसेना विधायक ने कहा था कि समाज में दरार पैदा करने की कोशिश के लिए भुजबल को बर्खास्त किया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"मराठा आरक्षण के विरोधी नहीं लेकिन OBC कोटे में नहीं"- भुजबल

भुजबल ने कहा, हम मराठा समुदाय को आरक्षण का विरोध नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें अलग से आरक्षण देते हैं. इसे हमारे (ओबीसी) कोटे के तहत न दें. लेकिन वे (मनोज जारांगे) कहते हैं कि इसे ओबीसी कोटे से दें.

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा एक सर्वेक्षण के माध्यम से मराठा समुदाय के पिछड़ेपन को निर्धारित करने के लिए डेटा एकत्र करने की प्रक्रिया त्रुटिपूर्ण है.

हालांकि राज्य की आबादी में ओबीसी 54-60%, एससी/एसटी 20% और ब्राह्मण 3% हैं, फिर भी सभी विधायक और सांसद मराठा वोट खोने से डरते हैं. भुजबल ने दावा किया कि ओबीसी विधायक रैलियों में भाग लेना तो दूर, फंडिंग में भी मदद नहीं करते हैं.
छगन भुजबल, मंत्री महाराष्ट्र

कौन हैं छगन भुजबल

भुजबल एक ओबीसी समाज के नेता हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1960 के दशक में शिव सेना से की थी. उन्होंने 1991 में पार्टी छोड़ दी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. बाद में, जब कांग्रेस के नेता शरद पवार ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) बनाने का फैसला किया, तो भुजबल उनके साथ चले गये.

उन्हें दो बार मुंबई के मेयर के रूप में चुना गया. वह पहले 1985 में और फिर 1990 में मझगांव से चुने गए शिवसेना के शुरुआती विधायकों में से एक थे. भुजबल ने 2014 का आम चुनाव नासिक निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा और शिवसेना के हेमंत गोडसे से हार गए. भुजबल वर्तमान में येओला निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य हैं और 2004 से विधायक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT