मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सियासी हलचल के बीच उद्धव ठाकरे की गठबंधन के साथियों के साथ बैठक

सियासी हलचल के बीच उद्धव ठाकरे की गठबंधन के साथियों के साथ बैठक

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक
i
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक
(फोटोः PTI)

advertisement

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज वर्षा बंगले पर गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार में उथल-पुथल की खबरों को रफ्तार तब मिली जब 25 मई की सुबह शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी के साथ बैठक की. पवार और कोश्यारी के बीच इस बैठक का समय अहम माना जा रहा है क्योंकि यह शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना और राज भवन के बीच पिछले दिनों सामने आए गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई है.

शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आ रही हैं. हालांकि शिवसेना और एनसीपी ने अटकलों को खारिज किया है और कहा है कि राज्य सरकार स्थिर है. मगर महाराष्ट्र में जिस तरह से अचानक राजनेताओं की बैठकों का सिलसिला देखने को मिला है, उससे फिलहाल वहां राजनीतिक हलचल तेज होती ही दिख रही है.

इस हलचल से पहले महा विकास आघाड़ी के घटक दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को लेकर कहा जा रहा था कि वह सरकार चलाने के लिए पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं. मगर शरद पवार एकदम से सामने आकर एक्टिव हुए हैं.

25 मई को शरद पवार की राज्यपाल से हुई थी मुलाकात

25 मई की सुबह शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी के साथ बैठक की. पवार और कोश्यारी के बीच इस बैठक का समय अहम माना जा रहा है क्योंकि यह शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना और राज भवन के बीच पिछले दिनों सामने आए गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई है.

हालांकि एनसीपी ने दावा किया कि राज्यपाल के आमंत्रण पर यह बैठक हुई थी और बातचीत में कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा.

ये भी पढ़ें : रेल मंत्री का महाराष्ट्र पर निशाना, शिवसेना-NCP का क्या है कहना?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 27 May 2020,09:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT