advertisement
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज वर्षा बंगले पर गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार में उथल-पुथल की खबरों को रफ्तार तब मिली जब 25 मई की सुबह शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी के साथ बैठक की. पवार और कोश्यारी के बीच इस बैठक का समय अहम माना जा रहा है क्योंकि यह शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना और राज भवन के बीच पिछले दिनों सामने आए गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई है.
इस हलचल से पहले महा विकास आघाड़ी के घटक दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को लेकर कहा जा रहा था कि वह सरकार चलाने के लिए पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं. मगर शरद पवार एकदम से सामने आकर एक्टिव हुए हैं.
25 मई की सुबह शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी के साथ बैठक की. पवार और कोश्यारी के बीच इस बैठक का समय अहम माना जा रहा है क्योंकि यह शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना और राज भवन के बीच पिछले दिनों सामने आए गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई है.
हालांकि एनसीपी ने दावा किया कि राज्यपाल के आमंत्रण पर यह बैठक हुई थी और बातचीत में कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा.
ये भी पढ़ें : रेल मंत्री का महाराष्ट्र पर निशाना, शिवसेना-NCP का क्या है कहना?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 May 2020,09:59 AM IST