मेंबर्स के लिए
lock close icon

शरद पवार की मौजूदगी में NCP में शामिल हुए एकनाथ खडसे

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता एकनाथ खडसे ने हाल ही में छोड़ी थी पार्टी, फडणवीस पर लगाए आरोप

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता एकनाथ खडसे ने हाल ही में छोड़ी थी पार्टी, फडणवीस पर लगाए आरोप
i
महाराष्ट्र बीजेपी के नेता एकनाथ खडसे ने हाल ही में छोड़ी थी पार्टी, फडणवीस पर लगाए आरोप
(फोटो: PTI)

advertisement

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता एकनाथ खडसे ने आखिरकार आधिकारिक तौर पर एनसीपी में शामिल हो चुके हैं. खडसे ने 23 अक्टूबर को एनसीपी चीफ शरद पवार की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की. हाल ही में खडसे ने बीजेपी छोड़ने को लेकर ऐलान किया था और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इसका कारण बताया था. उन्होंने कहा कि उन पर फडणवीस ने सत्ता में रहते हुए कई आरोप लगाए, लेकिन वो अब तक साबित नहीं हो पाए हैं.

खडसे ने पार्टी पर लगाए आरोप

पिछले हफ्ते खडसे के बीजेपी छोड़ने की अटकलें तेज हुईं, इसके बाद बीजेपी नेताओं की तरफ से कहा गया कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं. खडसे ने भी इन खबरों को हवा देने से इनकार कर दिया था. लेकिन इसके ठीक बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने बताया कि एकनाथ खड़से ने बीजेपी छोड़ दी है, साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि खडसे एनसीपी में शामिल होने जा रहे हैं.

इसके बाद एकनाथ खडसे ने भी ऐलान किया कि वो पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और उनके परिवार को नीचा दिखाने की कोशिश हुई. खडसे ने अपने बयान में कहा,

“मुझे और मेरे परिवार को चार वर्षो तक नीचा दिखाया गया. मैंने राज्य में पार्टी बनाने के लिए 40 वर्षो तक काफी मेहनत की और इसका सिला मुझे इस रूप में मिला.”

बता दें कि एकनाथ खडसे का नाम महाराष्ट्र के बड़े नेताओं में शामिल है. बीजेपी में पिछले कुछ वक्त से उन्हें कोई खास जगह नहीं दी गई. जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया. खडसे की बहू रक्षा निखिल खडसे रावेर लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद हैं. उन्होंने लगातार 2014 और 2019 का चुनाव जीता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Oct 2020,03:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT