advertisement
शिवसेना के नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर अंतिम निर्णय अगले दो दिन में ले लिया जाएगा. राउत ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच इस हफ्ते बैठक की कोई योजना नहीं है.
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत लगातार तंज वाले लहजे में ट्वीट कर रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर संजय ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है. ‘हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे तब कौन-सा मेडल मिल गया था.’
इससे पहले ये खबरें सामने आ रही थीं कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. न्यूज एजेंसी PTI ने एनसीपी के सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को 2.5-2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा, जिसमें पहली बारी शिवसेना की होगी. वहीं कांग्रेस के पास 5 साल के लिए उपमुख्यमंत्री पद रहेगा.
हालांकि शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को इस तरह के किसी फॉर्मूले की बात से इनकार किया है.
24 अक्टूबर को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ये पहला मौका है, जब कांग्रेस और एनसीपी ने खुलकर ये ऐलान किया है कि वो महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर फैसला कर रहे हैं.
( इनपुट:IANS )
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र:शिवसेना-NCP के बीच होगा 50-50 फॉर्मूला, ऐलान जल्द-सूत्र
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Nov 2019,11:13 AM IST