ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र:शिवसेना-NCP के बीच होगा 50-50 फॉर्मूला, ऐलान जल्द-सूत्र

पृथ्वीराज च्वहाण ने कहा शुक्रवार को तीनों पार्टियों की महाराष्ट्र में होगी बैठक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. एनसीपी के सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को 2.5-2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलेगा, जिसमें पहली बारी शिवसेना की होगी. वहीं कांग्रेस के पास 5 साल के लिए उपमुख्यमंत्री पद रहेगा.

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस और एनसीपी के बैठक के बाद सरकार बनाने के लिए सोनिया गांधी ने हरी झंडी दिखा दी है. महाराष्ट्र कांग्रेस के सीनियर नेता पृथ्वीराज च्वहाण ने कहा है कि शुक्रवार को भी तीनों पार्टियों की बैठक होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
24 अक्टूबर को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ये पहला मौका है जब कांग्रेस और एनसीपी ने खुलकर ये ऐलान किया है कि वो महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.

‘ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर चर्चा नहीं’

एक तरफ फॉर्मूले पर सहमति की खबर है तो दूसरी तरफ बुधवार की बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पवार के आवास पर हुई बैठक में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के फॉर्मूले को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.

शरद पवार के दिल्ली वाले घर पर हुई कांग्रेस और एनसीपी के सीनियर नेताओं की बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और जल्द ही नई सरकार का गठन हो जाएगा. शुक्रवार को तीनों पार्टियां महाराष्ट्र में बैठक करने वाली हैं.

शरद पवार के घर पर हुई बैठक में महाराष्ट्र में सरकार गठन से जुड़ी रूपरेखा और साझा न्यूनतम कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.

महाराष्ट्र चाहता है उद्धव बने सीएम: संजय राउत

इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने इस दौरान एक बयान में कहा है राज्य के लोगों की भावना है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे नई सरकार में मुख्यमंत्री बनने चाहिए.

‘‘जब तीन पार्टियां सरकार का गठन करती हैं तो प्रक्रिया लंबी होती है. प्रक्रिया आज आरम्भ हो गई. अगले कुछ दिनों में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और फिर नयी सरकार का गठन होगा. महाराष्ट्र के लोगों की इच्छा है कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनना चाहिए. यह राज्य की भावना है कि उद्धव ठाकरे नेतृत्व करें.’’
संजय राउत, शिवसेना सांसद

पवार के घर पर हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, पृथ्वीराज चव्हाण, केसी वेणुगोपाल और बालासाहेब थोराट ने हिस्सा लिया. एनसीपी की ओर से बैठक में सुप्रिया सुले, अजित पवार, जयंत पाटिल और नवाब मलिक शामिल हुए. दोनों पार्टियों के नेता गुरुवार को फिर बैठक करेंगे. इसके बाद शुक्रवार को महाराष्ट्र में तीनों पार्टियों की बैठक होगी.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×