मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maharashtra: एकनाथ शिंदे पहुंचे SC,संजय रावत ने बागियों को बताया 'जिंदा लाश'

Maharashtra: एकनाथ शिंदे पहुंचे SC,संजय रावत ने बागियों को बताया 'जिंदा लाश'

Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे को CM पद का ऑफर दिया गया था- आदित्य ठाकरे

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Maharashtra Crisis Shivsena eknath shinde&nbsp;</p></div>
i

Maharashtra Crisis Shivsena eknath shinde 

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में शिवसेना के 'बागी' विधायकों के बीच गतिरोध जारी है. ऐसी स्थिति में सत्तारूढ़ शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन का भविष्य तेजी से अनिश्चित (Maharashtra Political Crisis) दिख रहा है. इस बीच रविवार, 26 जून को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोही विधायकों का खेमे ने अयोग्यता नोटिस के खिलाफ अपील के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. वहीं दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि "गुवाहाटी में मौजूद 40 विधायक जिंदा लाश हैं, उनकी आत्माएं मर चुकी हैं." आइए जानते हैं कि महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक संकट से जुड़ीं वो कौन सी खबरें रहीं, जिन्होंने रविवार को भी सरगर्मी बनाए रखी.

बागी विधायकों ने अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

महाराष्ट्र की राजनीतिक लड़ाई अब कानूनी मोर्चे पर भी लड़ी जा रही है. रविवार को एकनाथ शिंदे ने उन्हें और 15 अन्य बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के शिवसेना के कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी. एकनाथ शिंदे की याचिका पर सोमवार को SC की वेकेशन बेंच सुनवाई करेगी.

इसके अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों के खेमे ने डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता बनाए जाने के निर्णय को भी चुनौती दी है.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार बागियों ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि जब तक उन्हें हटाने के मामले पर फैसला नहीं आता, तब तक कोर्ट डिप्टी स्पीकर को अयोग्यता याचिका पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश जारी करे. साथ ही उन्होंने कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार को उनके परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश देने की भी मांग की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संजय राउत ने बागियों को बताया 'जिंदा लाश', कहा- पोस्टमार्टम के लिए सीधे विधानसभा भेजा जाएगा

शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने रविवार को बीजेपी शासित असम में डेरा डाले हुए बागी विधायकों को 'जिंदा लाश' बताया और कहा कि उनकी आत्माएं मर चुकी हैं. संजय रावत यहां तक कह गए कि 40 विधायकों के 'शवों' को वापस आने पर पोस्टमार्टम के लिए सीधे विधानसभा भेजा जाएगा.

"गुवाहाटी में मौजूद 40 विधायक जिंदा लाश हैं, उनकी आत्माएं मर चुकी हैं. उनके वापस आने पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीधे विधानसभा भेजा जाएगा. वे जानते हैं कि यहां जो आग लगी है उसका क्या हो सकता है"
संजय राउत

संजय राउत का यह तंज महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल द्वारा शिंदे सहित 16 बागी विधायकों को उनकी अयोग्यता की याचिका पर जारी समन के जवाब में आया है.

1 और मंत्री ने उद्धव का साथ छोड़ा,उदय सामंत एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल हुए

उद्धव ठाकरे की सरकार की स्थिरता को एक और झटका लगा है. महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत असम के गुवाहाटी पहुंचे और एकनाथ शिंदे के बागी कैंप में शामिल हो गए हैं.

उदय सामंत एकनाथ शिंदे कैंप में शामिल हुए

(फोटो- पीटीआई)

उदय सामंत एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल होने वाले नौवें मंत्री बन गए हैं.

एकनाथ शिंदे को CM का ऑफर दिया गया था- आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे में आज कहा कि "20 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को फोन किया और उनसे सीएम बनने के लिए कहा था, अगर वह ऐसा बनना चाहते. लेकिन उस समय उन्होंने ड्रामा किया और रोने लगे. इसके ठीक एक महीने बाद वह बागी हो गए."

"लेकिन वे (शिंदे गुट) ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं. यह विद्रोह नहीं है, यह अलगाववाद है. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे की तबीयत का नाजायज फायदा उठाया है"
आदित्य ठाकरे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT