मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maharashtra Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना पहुंची SC,शाम 5 बजे होगी सुनवाई

Maharashtra Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना पहुंची SC,शाम 5 बजे होगी सुनवाई

कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम लोग कल मुंबई जाएंगे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Maharashtra: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना की अर्जी मंजूर, आज शाम SC में सुनवाई</p></div>
i

Maharashtra: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना की अर्जी मंजूर, आज शाम SC में सुनवाई

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Maharashtra political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में उथल-पुथल मचा हुआ है. पल-पल चीजें बदल रही है. कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं अब इसपर सस्पेंस खड़ा हो गया है. दरअसल, शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट कराने के गवर्नर के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनातौ दी है. सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना की अर्जी को मंजूर कर लिया है. अब इस मामले में आज शाम 5 बजे सुनवाई होगी.

आपको बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने कल यानी 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. सत्र का एकमात्र एजेंडा उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट है, जिसे गुरुवार शाम 5 बजे तक पूरा करने को कहा गया है. अब यह देखना होगा कि कल फ्लोर टेस्ट होता है या नहीं.

संविधान की उड़ रही धज्जियां- राउत

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, "संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं और सुप्रीम कोर्ट को दखल देना चाहिए. राउत ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया गया है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक गैरकानूनी गतिविधि है क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

कल बागी विधायक लौटेंगे मुंबई

गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम लोग कल मुंबई जाएंगे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर में उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों के लिए प्रार्थना की.

वहीं आज शिवसेना के बागी विधायकों के गोवा पहुंचने की भी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बागी विधायकों के लिए गोवा के ताज कन्वेंशन होटल में 71 कमरे बुक कराए गए हैं. इसके साथ ही स्पाइसजेट का विशेष विमान गुवाहाटी पहुंच रहा है. गुवाहाटी से सभी विधायक चार्टर्ड प्लेन से शाम साढ़े तीन बजे गोवा के लिए रवाना होंगे.

महाराष्ट्र में बीजेपी एक्टिव, फडणवीस ने बुलाई बैठक

महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच बीजेपी एक्टिव हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज दोपहर मुंबई में अपने आवास पर बीजेपी नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में फ्लोर टेस्ट सहित आगे की रणनीति पर मंथन होगा.

इससे पहले मंगलवार शाम को फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट की मांग की थी. राज्यपाल से मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा था कि,

"राज्य में जो परिस्थिति दिखाई पड़ती है इसमें शिवसेना के 39 विधायक बाहर हैं और लगातार कह रहे हैं कि हम कांग्रेस, NCP की सरकार में नहीं रहना चाहते. इसका मतलब ये 39 विधायक सरकार के साथ नहीं हैं या महा विकास अघाडी को समर्थन नहीं देना चाहते. राज्यपाल जी को हमने कहा है चूंकि सरकार अल्पमत में दिखाई पड़ती है इसलिए तुरंत सरकार को निर्देश दिया जाए कि मुख्यमंत्री फ्लोर टेस्ट करें और अपना बहुमत सिद्ध करें."

आज फिर उद्धव कैबिनेट की बैठक

वहीं, महाराष्ट्र सरकार कैबिनेट की बैठक भी होनी है. ये बैठक दोपहर बाद होगी. मंगलवार को भी राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी. माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में सरकार बचाने को लेकर चर्चा हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 29 Jun 2022,09:12 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT