advertisement
महाराष्ट्र (Maharshtra) में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना (Shivsena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का बड़ा बयान सामने आया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा है कि "शिवसेना महाराष्ट्र में एमवीए सरकार से बाहर निकलने के लिए तैयार है, लेकिन पार्टी के बागियों को 24 घंटे में मुंबई (गुवाहाटी से) लौटना चाहिए."
संजय राउत ने कहा है कि, विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए, वे वापस मुंबई आएं और सीएम से इस सब पर चर्चा करें. हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर एमवीए से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आना होगा और सीएम से इस पर चर्चा करनी होगी.
बता दें कि एकनाथ शिंदे को पार्टी तोड़ने के लिए दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई करने के लिए शिवसेना के 55 में से 37 यानि दो तिहाई विधायकों के समर्थन की आवश्यकता है.
बुधवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफे के पेशकश के बीद महाराष्ट्र सीएम निवास वर्षा बंग्ला अपने पूरे परिवार के साथ छोड़ दिया और अपने निजी आवास मातोश्री लौट गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Jun 2022,03:31 PM IST