advertisement
महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच फिलहाल कुछ भी ठीक नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी की तरफ से भले ही कुछ दिनों में खुशखबरी की बात की जा रही हो, लेकिन शिवसेना अपनी मांग पर अड़ी है. शिवसेना ने एक बार फिर दोहराया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री शपथ लेगा. अपने मुखपत्र सामना में शिवसेना ने बीजेपी को इसका करारा जवाब दिया है.
शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि महाराष्ट्र के मंत्रियों को अपनी कुर्सी और घोड़ा गाड़ी जाने का डर सता रहा है. उनकी धड़कनें बढ़ चुकी हैं. लेकिन राज्य की जनता एक सुर में मांग कर रही है कि कुछ भी हो शिवसेना की ही मुख्यमंत्री होना चाहिए. जिसके पास आंकड़ा होगा वो सरकार भी बनाए और मुख्यमंत्री भी.
महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने हाल ही में बयान दिया था कि महाराष्ट्र में जल्द खुशखबरी आने वाली है. उन्होंने कहा था कि शिवसेना से बातचीत जारी है. मंत्री के इस बयान पर सामना में तंज कसा गया है. सामना में लिखा है-
सामना ने एक बार फिर दावा किया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. सामना में लिखा है, खुशखबरी का कितना भी दावा करें लेकिन क्या पालना हिलेगा? वो कैसे हिलेगा, ये प्रश्न है. अब महाराष्ट्र की दृष्टि से एक ही खुशखबरी अपेक्षित है और वो है कि शिवसेना का मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करने वाला है. महाराष्ट्र की किस्मत में एक स्वाभिमानी सरकार आएगी और ऐसा अगर जनता के ललाट पर लिखा होगा तो उस भाग्यरेखा को मिटाने की ताकत किसी में नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined