advertisement
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद से कुछ ऐसे हालात बने हैं, जिनसे रोज अटकलों का बाजार गरम हो रहा है. रोज नए समीकरण बन रहे हैं और सरकार बनाने के दावे पेश हो रहे हैं. इसी घमासान के बीच अब बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलने पहुंच रहा है. जिस पर शिवसेना ने भी तंज कसा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर बीजेपी के पास 145 विधायक हैं तो वो सरकार बना सकती है.
राउत ने बीजेपी नेताओं की राज्यपाल से होने वाली मुलाकात पर एक तरह की चुनौती देते हुए कहा,
महाराष्ट्र में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सवाल पूछे जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कोशिश तो हमेशा होती रही है. जिनके हाथ में सत्ता और पावर होती है वो कोशिश करता है. उन्होंने कहा,
"जिनके हाथ में सत्ता, एजेंसी और पैसा होता है, वो ऐसी स्थिति का फायदा उठाने के लिए चाहे महाराष्ट्र हो, चाहे हरियाणा हो, चाहे झारखंड हो... ये हमारी राजनीति का दुर्भाग्य है कि ये बाते चलती हैं. लेकिन महाराष्ट्र में इस बार कोई नहीं टूटेगा."
उन्होंने कहा कि शिवसेना को विधायकों को होटल में शिफ्ट करने की अफवाह उड़ाई जा रही है. सभी शिवसेना के विधायकों से आज बातचीत होगी और स्थिति के बारे में बताया जाएगा. उद्धव ठाकरे शिवसेना की आगे की रणनीति पर बात करेंगे.
शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा है कि हम सिर्फ मुद्दे की बात कर रहे हैं और अगर मुक्के की बात होगी तो उसका भी उत्तर हम देंगे. इस पर जब संजय राउत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ये तो शिवसेना का स्वभाव है, मुद्दे-मुक्के शिवसेना को सब कुछ आता है". उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पास अगर आप बहुमत नहीं दिखा सकते हैं तो आपको विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Nov 2019,10:28 AM IST