advertisement
Maharashtra Speaker Poll: महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर का चुनाव एकनाथ शिंदे और बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) जीत गए हैं. विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 144 वोट चाहिए थे. राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन के उम्मीदवार राजन साल्वी (Rajan Salvi) की हार हुई है. उन्हें 107 वोट मिले हैं. कांग्रेस नेता नाना पटोले के इस्तीफे के बाद फरवरी 2021 से ही महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली था.
विधानसभा स्पीकर चुनाव में कई विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. समाजवादी पार्टी और AIMIM के विधायकों ने मतदान नहीं किया. वहीं राज ठाकरे की पार्टी के विधायक ने बीजेपी उम्मीदवार को अपना वोट दिया. महाविकास गठबंधन के दो विधायक नवाब मलिक और अनिल देशमुख जेल में हैं. इस वजह से वो भी वोटिंग में शामिल नहीं हो सके.
इनके अलावा, महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने स्पीकर चुनाव में वोट नहीं डाला. जिरवाल ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है.
विधानसभा स्पीकर के चुनाव के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर बीजेपी-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं खुद मंत्री था, कई अन्य मंत्रियों ने भी सरकार छोड़ी. बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा के प्रति समर्पित मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी.
विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और हमें उम्मीद है कि आप (अध्यक्ष) इसके लिए सहयोग देंगे.
महाराष्ट्र में पाला बदलने का खेल जारी है. कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हुए दो विधायक वापस ठाकरे कैंप में लौट आए हैं. शिवसेना विधायक नितिन देशमुख और कैलाश पाटिल की वापसी हुई है. दोनों विधायकों के लौटने पर विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन के विधायकों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Jul 2022,12:04 PM IST