मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uddhav Thackeray बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते थे-राहुल शेवाले का दावा

Uddhav Thackeray बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते थे-राहुल शेवाले का दावा

Uddhav Thackeray ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा था- "मैंने पूरी कोशिश की अब आप भी करें".

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Uddhav Thackeray बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते थे-राहुल शेवाले का दावा</p></div>
i

Uddhav Thackeray बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते थे-राहुल शेवाले का दावा

फोटो- ट्विटर

advertisement

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला आने के एक दिन पहले 19 जुलाई को लोकसभा में शिवसेना के नेता और एकनाथ शिंदे के गुट से राहुल शेवाले (Shiv sena Rahul Shewale) ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन की सरकार के बाद खुद सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी बीजेपी के साथ गठजोड़ करने के इच्छुक थे.

दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान शेवाले ने कहा कि, यह गठजोड़ इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि शिवसेना के कुछ सदस्यों का बीजेपी के खिलाफ विराधी रुख हो गया था और ठाकरे भी इस मामले को टाल रहे थे.

उन्होंने कहा कि, "उद्धव ठाकरे ने सभी सांसदों से बातचीत के दौरान कहा था कि वे बीजेपी के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं और गठबंधन को लेकर आ रही समस्याओं पर पीएम मोदी से मिलकर 2021 में बात की थी."

उन्होंने आगे कहा कि, "बैठक पिछले जून में हुई थी और जुलाई में विधानसभा का सत्र था. सत्र के दौरान बीजेपी के 12 विधायकों को निलंबित कर दिया गया था. बीजेपी के वरिष्ठ नेता तब नाराज हो गए थे, क्योंकि उन्हें लगा कि एक तरफ हम गठबंधन की बात कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ वे हमारे विधायकों को निलंबित कर रहे हैं."

5 जुलाई को बीजेपी के 12 विधायकों को निलंबित किया गया था क्योंकि सदन में अध्यक्ष भास्कर जाधव के साथ उनका व्यवहार कथित रूप से ठीक नहीं था. उनपर गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता नाराज थे क्योंकि बातचीत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल रहा था.

कई बार बीजेपी नेताओं के साथ उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को लेकर बातचीत की, लेकिन सेना की तरफ से कोई बीजेपी के प्रति किसी का सकारात्मक रुख नहीं था. इस वजह से बीजेपी नेता भी नाराज हो गए... उद्धव ठाकरे ने ही हमें ये सब बताया है, उन्होंने कहा था कि "मैंने पूरी कोशिश की अब आप भी करें".
राहुल शेवाले

उन्होंने आगे कहा कि "हम सांसदों ने कई बार उद्धव ठाकरे के साथ बैठक की और गठबंधन के लिए कहा, लेकिन हमेशा उन्होंने यही कहा कि मैं भी ऐसा ही चाह रहा हूं, लेकिन बीजेपी की ओर से ऐसा कोई सकारात्मक जवाब नहीं आ रहा."

शेवाले ने राज्यसभा सांसद संजय राउत को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने बीजेपी और शिवसेना के बीच तनाव पैदा किया, शिवसेना एक तरफ तो गठबंधन के लिए प्रयास कर रही है और दूसरी तरफ राउत एमवीए नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे और यूपीए के उपाध्यक्ष और राष्ट्रपति उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT