advertisement
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव कई मायनों में दिलचस्प था. सीट को जीतना समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न था और जिस तरीके से पूर्व में हुए चुनावों में पार्टी को शिकस्त मिली थी उस तरीके से यह आसान राह नहीं लग रही थी.
अब समाजवादी पार्टी की जीत के बाद कई कारण गिनाए जा रहे हैं, जो पार्टी के हित में गए हैं. लेकिन, एक कारण जो उभरकर आ रहा है वह है डिंपल यादव का एक परिपक्व राजनीतिक चेहरा जिसने न सिर्फ चुनाव जीता बल्कि परिवार को भी एक साथ लेकर आईं.
स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल ने मैनपुरी में कहा था उनके पास उनकी बहू डिंपल यादव का फोन आया था और उन्होंने अपने चाचा का समर्थन मांगा है. शिवपाल यादव ने भी अपनी बहू को निराश नहीं किया और डिंपल को रिकॉर्ड मतों से जिताने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कई मौकों पर अखिलेश और डिंपल यादव के साथ स्टेज पर भी शिवपाल यादव दिखे. मैनपुरी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले शिवपाल यादव के गढ़ जसवंतनगर से डिंपल यादव को एक लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त ने उनके रिकॉर्ड तोड़ जीत में भारी योगदान दिया है.
राजनीति में कम सक्रिय दिखने वाली डिंपल यादव का इस चुनाव में एक परिपक्व चेहरा नजर आया, जहां वह लगातार चुनावी रैलियां संबोधित कर रही थीं. घर-घर जाकर वोट की अपील के साथ-साथ मीडिया के कठिन सवालों का खुलकर सामना कर रही थीं. डिंपल की सक्रियता मतदान के दिन भी देखने को मिली, जब वह वोटरों की शिकायत का समाधान करने के लिए बूथ पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब कर रही थीं.
चुनाव में मिल रही लगातार हार से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर रहा था और उपचुनाव में मिली जीत और पार्टी के मजबूत हो रहे पारिवारिक समीकरण को देखकर लगता है कि डिंपल यादव कि मैनपुरी में जीत एक संजीवनी है, जिसकी पार्टी को सबसे ज्यादा जरूरत थी. विशेषज्ञों की मानें तो आगे आने वाले वक्त में डिंपल यादव की राजनीति में सक्रियता और पार्टी के अंदर जिम्मेदारियां दोनों बढ़ सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined