advertisement
ममता बनर्जी ने एक बार फिर NPR पर हमला बोला है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने नादिया की एक रैली में कहा कि किसी को भी आधार कार्ड या कोई दूसरे दस्तावेज नहीं दिखाने चाहिए. ममता ने कहा, उन्हें कोई भी दस्तावेज न दिखाएं, अगर वे आपसे आपका आधार कार्ड या आपके परिवार का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहें तो उन्हें यह तब तक न दें जब तक कि मैं आपको सीधे-सीधे नहीं कहती.
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि असम में NRC की वजह से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में NRC के डर से 31-32 लोग मारे गए.
नागरिकता कानून, NRC और NPR पर ममता बनर्जी के खिलाफ ममता बनर्जी लगातार मुखर हैं और अपनी हर रैली में इसके खिलाफ बोलती दिखी हैं.
जनवरी में जब पीएम मोदी कोलकाता गए थे उस वक्त ममता बनर्जी से उनकी मुलाकात हुई थी. इसके तुरंत बाद ममता बनर्जी ने कहा था,
अब उन्होंने नादिया की रैली में एक बार फिर जाहिर कर दिया है कि इस मुद्दे पर वो पुरजोर तरीके से अड़ी रहेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined