advertisement
हफ्तों के आंतरिक कलह की खबरों के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) शुक्रवार, 18 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नंबर 2 पोजीशन- अखिल भारतीय महासचिव के लिए फिर से चुने गए हैं.
बाहर आती आतंरिक कलह की खबरों के बीच TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा हाल ही में गठित राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के बाद अभिषेक बनर्जी को एक बार फिर पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव चुने जाने की घोषणा हुई.
अभिषेक बनर्जी के अलावा, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने पूर्वोत्तर राज्यों में TMC की राज्य इकाइयों को संभालने के लिए कांग्रेस से दलबदल कर आये सुष्मिता देव और मुकुल संगमा की नियुक्ति पर भी मुहर लगाई.
बंगाल सरकार में मंत्री अरूप विश्वास को कोषाध्यक्ष और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम को समन्वय (कोआर्डिनेशन) का प्रभारी बनाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined