ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता की महारैली से पहले राहुल गांधी ने भेजी समर्थन की चिट्ठी

मंच पर दिखेगा देश के कई क्षेत्रीय दलों का जमावड़ा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ममता बनर्जी की कोलकाता रैली से पहले उन्हें समर्थन की चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में राहुल ने उम्मीद जताई कि रैली से एकजुट भारत का शक्तिशाली सन्देश जाएगा.

ममता ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को नष्ट कर रही है, विपक्ष मिलकर सच्चे राष्ट्रवाद और विकास की रक्षा इन्हीं मूल्यों के आधार पर करेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता की महारैली को एसपी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी समर्थन दिया है. ममता की इस रैली के लिए अखिलेश कोलकाता रवाना हो गए हैं.

विपक्ष देगा एकजुट भारत का संदेश: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने संदेश में कहा है:

‘’हम बंगाल के लोगों की सराहना करते हैं, जो ऐतिहासिक रूप से हमारे इन मूल्यों की रक्षा करने में आगे रहे हैं. मैं यह एकजुटता दिखाने पर ममता दी का समर्थन करता हूं और आशा करता हूं कि हम एकजुट भारत का शक्तिशाली सन्देश देंगे.’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में विपक्ष की रैली का आयोजन किया है.

महारैली बीजेपी की विदाई की आहट: ममता

गुरुवार को ममता बनर्जी ने कहा था, ‘‘19 जनवरी को होने वाली विपक्ष की महारैली बीजेपी के लिए विदाई की आहट होगी.’’

ममता ने ये भी कहा कि बीजेपी 2019 में 125 से ज्यादा सीटें भी नहीं ला पाएगी और क्षेत्रीय दल निर्णायक भूमिका निभाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरा विपक्ष एकजुट

ममता बनर्जी की ओर से आयोजित विपक्ष की इस महारैली में देशभर की पार्टियां शामिल होंगी. रैली में लाखों समर्थकों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

तृणमूल कांग्रेस के अलावा इस रैली में कांग्रेस, टीडीपी, एसपी, आरजेडी, जेडीएस, एनसीपी, डीएमके, नेशनल कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी आदि पार्टियों के नेताओं के नजर आने की संभावना है.

रैली में मंच पर साथ नजर आने वाले ये दल आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी सरकार को हटाने का स्पष्ट आह्वान करेंगे.

रैली में आने वालों ने एसपी के अखिलेश यादव, आरएलडी के अजि‍त सिंह और जयंत चौधरी, आरजेडी के तेजस्वी यादव, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जनता दल सेकुलर (JDS) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शामिल हैं.

हालांकि कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे रैली में भाग लेंगे, लेकिन राहुल गांधी ने समर्थन की चिट्ठी भेजकर ये साफ संदेश दिया है कि विपक्षी एकजुटता की हर कोशिश को लेकर वो संजीदा हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×